CBSE Class 12th Result 2023 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2023 का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 12वीं क्लास में छात्र-छात्राओं का पास प्रतिशत 87.33 रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का परसेंटेज 84.67 रहा है, वहीं 90.68 प्रतिशत लड़कियों ने इंटर की परीक्षा पास की है. छात्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CBSE 12th Result 2023 Direct Link LIVE: Check Here
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी बधाई, फेल हुए छात्रों से कहा- हिम्मत न हारें
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लड़कियों के बेहतर प्रदर्शन की सरहाना की है तो दूसरी ओर फेल या कम मार्क्स पाने वाले छात्रों को हार न मानने के लिए कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे युवा मित्रों को हार्दिक बधाई जिन्होंने CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. यह सफलता पर खुशी मनाने और साल भर की कड़ी मेहनत के फल को संजोने का पल है. सुखद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.
Heartily congratulate my young friends who have cleared the #CBSE Class XII examinations.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 12, 2023
It is a moment to rejoice the success and cherish the fruits of hard work that you put all year round. Best wishes for a happy and bright future.
उन्होंने आगे लिखा, 'कई दोस्त उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे हिम्मत न हारें. एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है. कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करते रहें, सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते.
लड़कियों की सरहाना करते हुए उन्होंने लिखा, 'वर्षों से, परिणामों की एक उल्लेखनीय विशेषता छात्राओं का प्रदर्शन रहा है. यह जानकर खुशी हुई कि इस साल भी लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं. उन्होंने समाज में लड़कियों की शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के महत्व पर जोर दिया.'
Over the years, a striking feature of the results have been the performance of girl students. Gladdening to learn that this years also girls have outshone boys.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) May 12, 2023
More reasons for us as a society to remove all barriers to girls’ education.
CBSE 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.
इतने चाहिए पासिंग मार्क्स
छात्र-छात्राओं को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत स्कोर करना होता है. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होना चाहिए.