Haryana Board 10th, 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, संभव है कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. जो छात्र कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिलीज़ किए जाएंगे.
बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट, टॉपर्स और पास प्रतिशत की घोषणा करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ही रिजल्ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.
छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के लिए हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा में कुल 5,59,738 छात्र शामिल हुए हैं. इनमें से 2,96,329 छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में जबकि 2,63,409 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
ऐसे चेक कर पाएंगे मार्कशीट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: सब्मिट करना होगा और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: कैंडिडेट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
हरियाणा कक्षा 10 और 12 के स्कोरकार्ड में छात्रों के पर्सनल डिटेल्स, कुल स्कोर, प्रत्येक विषय में प्राप्त नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी. छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही मिलेगी. रिजल्ट से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी केवल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें