scorecardresearch
 

AHSEC HS Result 2022 Out: ahsec.assam.gov.in पर घोषित हुए असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ahsec.assam.gov.in, AHSEC HS Class 12th Result Declared: लगभग 2 लाख छात्रों ने इस साल असम बोर्ड हायर सेकेंडरी क्लास के एग्जाम दिए थे, जो अब AHSEC की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Assam Board 12th result out
Assam Board 12th result out
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम बोर्ड HS रिजल्ट 2022 जारी
  • करीब 2 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

AHSEC HS Result, Assam Board 12th Result 2022: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने असम बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो छात्र इस साल  15 मार्च से 12 अप्रैल, 2022 तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नबंर दर्ज करना होगा.

कहां चेक करें असम बोर्ड एचएस बोर्ड रिजल्ट?
असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (AHSEC HS Result 2022) असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर जारी किए गए हैं. 

Assam Board 12th Result 2022: Direct Link to Download

How to Check AHSEC Assam Board HS Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर 'Assam Board HS results link' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अपना रोल नबंर या मांगी गई जरूरी डिटेल दर्ज करें. 
स्टेप 4: असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करें

असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट का चेक करने के बाद, छात्र ऑनलाइन मार्कशीट की प्रिंटआउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं. लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट छात्रों को उनके स्कूल से लेने होंगे.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल 2021 में, असम 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2,49,812 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 38,430 उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से थे, 1,91,855 आर्ट्स स्ट्रीम से थे, 18,443 कॉमर्स स्ट्रीम से थे और 1,081 छात्र वोकेशनल कोर्स से थे. राज्य में कोविड -19 मामलों के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी और आंतरिक परीक्षाओं व पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर कुल 98.93 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

(जोरहाट से पूर्ण बिकाश बोरा का इनपुट)

 

 

Advertisement
Advertisement