आखिर क्या है अनुच्छेद 371
अनुच्छेद 371 महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश
में लागू है. इस अनुच्छेद के पास महाराष्ट्र और गुजरात
के राज्यपाल के कुछ विशेष अधिकार है. महाराष्ट्र के
राज्यपाल विदर्भ और मराठावाड़ा में अलग से विकास
बोर्ड बना सकते हैं. इसी तरह गुजरात के राज्यपाल भी
सौराष्ट्र और कच्छ में अलग विकास बोर्ड बना सकते हैं.
टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल ट्रेनिंग और रोजगार के
लिए भी राज्यपाल 'स्पेशल अरेंजमेंट' कर सकते हैं. अनुच्छेद 371 में 371 A, 371 B, 371 C, 371 D, 371 E, 371 F, 371 G, 371 H, 371 I और 371 J शामिल हैं. इनमें शामिल सभी राज्यों के लिए कुछ विशेष प्रावधान दिए गए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.