फोर्ब्स इंडिया मैगजीन की साल 2019 के अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी हैं. वह पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी है. बहुत की कम लोग उनके के संघर्ष के बारे में जानते हैं. जानते हैं कैसे एक 18 साल के लड़के ने मुंबई में आकर शुरू किया था खुद का बिजनेस.
2/11
आइए जानते हैं गौतम अडानी के बारे में
गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद के रतनपोल में स्थित सेठ नी पोल क्षेत्र के गुजराती जैन परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शान्ता अडानी है और उनके सात भाई-बहन हैं. उनके माता पिता आजीविका के लिए थराड़ कस्बे से गुजरात के उत्तरी हिस्से बस गए थे.
3/11
गौतम अडानी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति हैं जो अडानी ग्रुप के अध्यक्ष हैं. अडानी ग्रुप कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन और गैस वितरण के लिए जाना जाता है.
Advertisement
4/11
छोड़ा कॉलेज
गौतम अडानी ने सेठ सी.एन. अहमदाबाद स्कूल से अपनी पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से बीकॉम कोर्स में एडमिशन लिया. लेकिन दूसरे साल में ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था. वह जीवन में कुछ बड़ा करने की चाहत रखते थे.
5/11
18 साल की उम्र में आए मुंबई
गौतम अडानी 18 साल के थे जब जेब में कुछ पैसे लिए मुंबई आए. जिसके बाद महिंद्रा ब्रदर्स में हीरे का काम शुरू किया. 2 साल बाद उन्होंने झवेरी बाजार में अपना खुद का डायमंड ब्रोकरेज का बिजनेस शुरू किया. उनके बड़े भाई मनसुखभाई ने 1981 में अहमदाबाद में एक प्लास्टिक यूनिट खरीदी थी और चाहते थे कि गौतम इसे चलाएं. बाद में अडानी अहमदाबाद लौट आए और उसमें काम करने लगे.
6/11
कुछ समय बाद (polyvinyl chloride) (PVC) इंपोर्ट का बिजनेस शुरू किया. हमेशा रिस्क लेने और कुछ नया करने वाले अडानी का कारोबार आज देश दुनिया में फैला है. वह भारत से सबसे बड़े निजी कोयल उद्यमी के तौर भी जाने जाते हैं.
7/11
अपने भाई की प्लास्टिक यूनिट में काम करते हुए, अडानी ने ग्लोबल ट्रेड की बारीकी को जाना और एक्सपीरियंस हासिल किया. वो साल 1980 का था जब युवा उद्यमी सॉफ्टवेयर और टेलीकॉम के सेक्टर्स में प्रवेश करना चाह रहे थे.
8/11
अडानी ग्रुप ने अपने बिजनेस की शुरुआत शांत तरीके से की. जिसके बाद अडानी की उद्यमशीलता और महत्वाकांक्षी दृष्टि ने कठोर परिश्रम के साथ अडानी समूह को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते पेशेवर स्वामित्व वाले उद्यमों में से एक बना दिया. आज अडानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक है.
9/11
गौतम अडानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. साल 2015 में उन्होंने सही अवसरों को बहुत जल्दी भांप लिया था और कारोबारी सौदे कर लिए. ऐसा करके वे बंदरगाहों के धंधे में सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा लैंको से उडुपी पावर कॉर्पोरेशन का अधिग्रहण करके वह भारत के सबसे बड़े निजी थर्मल पावर निर्माता बन गए हैं.
Advertisement
10/11
फोर्ब्स लिस्ट में गौतम अडानी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर (नेटवर्थ) है. 2018 में फोर्ब्स की लिस्ट में वह 10वें स्थान पर थे.
गौतम अडानी की पत्नी प्रीति- फोटो- ट्विटर- @AdaniPriti
11/11
पर्सनल लाइफ
गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति हैं. उनके दो बेटे हैं करण अडानी और जीत अडानी है. बता दें, जीवन संगिनी के सरोकार उनकी डेंटल सर्जन पत्नी प्रीति अडानी, अडानी फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी के तौर पर उसके काम पर नजर रखती हैं, खासकर शिक्षा के मामले में.
गौतम अडानी की पत्नी प्रीति- फोटो- ट्विटर- @AdaniPriti