क्या करते हैं पीएम के भाई-बहन
75 साल के सोमभाई नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई हैं. मोदी
के पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर वह अपने छोटे भाई से
करीब दो साल तक नहीं मिले. उन्होंने उनसे फोन पर ही बात
की. उन्होंने बताया, मेरे और मोदी के बीच में एक परदा है, मैं
उसे देख सकता हूं पर आप नहीं देख सकते. मैं नरेंद्र मोदी
का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं. प्रधानमंत्री मोदी के लिए तो
मैं 133 करोड़ देशवासियों में से ही एक हूं, जो सभी उसके
भाई-बहन हैं.’ बता दें, वह वे हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत
थे और अब रिटायर हो चुके हैं. अब वे अहमदाबाद में एक
ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और सोशल वर्क करते हैं.