scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार

मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 1/11
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन के साथ दिल्ली में स्नैचिंग हुई है. पर्स में उनका कीमती सामान था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम नोनू बताया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कौन हैं दमयंती बेन और कौन- कौन हैं पीएम मोदी के परिवार में.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 2/11
सबसे पहले हम बात करते हैं दमयंती बेन की, जिनके साथ दिल्ली में झपटमारी हुई है. आपको बता दें, दमयंती बेन पीएम नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं.



(प्रह्लादभाई और बेटी दमयंती)



मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 3/11
प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका टायर शो रूम भी है. बीते कई समय से वह अपने बड़े भाई के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 13 साल में उनकी और नरेंद्र मोदी की काफी कम मुलाकात और बातचीत हुई है.

(नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद भाई मोदी)
Advertisement
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 4/11
पीएम मोदी के परिवार के सदस्य आज भी लाइमलाइट से दूर ही हैं और मध्यमवर्गीय परिवार की तरह जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. उनके पिता का नाम दामोदर दास मोदी और माता का नाम हीराबेन है. मोदी की पत्नी का नाम जशोदाबेन है.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 5/11
मोदी के भाई बहन

नरेंद्र मोदी के 7 भाई बहन हैं. सोमभाई, अमरुतभाई, प्रह्लादभाई, वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी (बहन) और पंकजभाई. बता दें मोदी भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 6/11
क्या करते हैं पीएम के भाई-बहन

75 साल के सोमभाई नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई हैं. मोदी के पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर वह अपने छोटे भाई से करीब दो साल तक नहीं मिले. उन्होंने उनसे फोन पर ही बात की. उन्होंने बताया, मेरे और मोदी के बीच में एक परदा है, मैं उसे देख सकता हूं पर आप नहीं देख सकते. मैं नरेंद्र मोदी का भाई हूं, प्रधानमंत्री का नहीं. प्रधानमंत्री मोदी के लिए तो मैं 133 करोड़ देशवासियों में से ही एक हूं, जो सभी उसके भाई-बहन हैं.’ बता दें, वह वे हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं. अब वे अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और सोशल वर्क करते हैं.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 7/11
अमरुतभाई

वह एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के रूप में काम किया करते थे. 72 साल की उम्र में वह इस पद से रिटायर हुए हैं. उनकी सैलरी 10 हजार रुपये से भी कम थी. आज वह अपने बेटे संजय और अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के घर में एक शांत जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उनके साथ उनका 47 साल का बेटा संजय, उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं. संजय छोटा-मोटा कारोबार चलाते हैं और मशीन पर छोटे कल-पुर्जे बनाते हैं.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 8/11
पंकजभाई

58 साल के पंकज मोदी भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और गुजरात सूचना विभाग में एक अधिकारी के रूप में काम करते थे. मोदी की मां हीराबेन गांधीनगर में उनके साथ रहती हैं. उनकी पत्नी का नाम सीताबेन है. पंकज इस मामले में खुशकिस्मत हैं कि मां के साथ रहने की वजह से उनकी मुलाकात भाई मोदी से हो जाती है. अक्सर मोदी मां से मिलने गांधी नगर जाते हैं.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 9/11
क्या करती है मोदी के बहन वासंतीबेन

नरेंद्र मोदी की एक ही बहन है, जिसका नाम है वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी. उनके पति का नाम है हसमुख भाई. हसमुख भाई एलआईसी में कार्यरत थे. वासंतीबेन हाउसमेकर हैं. वासंतीबेन 5 भाइयों की एक बहन हैं.
Advertisement
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 10/11
नरेंद्र मोदी के सगे चाचा का नाम नरसिंह दास मोदी है. उनके 8 बच्चे हैं. उनके बेटे भरत भाई मोदी वडनगर से 65 किमी दूर पेट्रोल पंप पर काम करते हैं.
मोदी की भतीजी हैं दमयंती, इतना बड़ा है PM का परिवार
  • 11/11
मोदी का परिवार भी आज भी उसी तरह गुमनाम जिंदगी जी रहा है. दुनिया उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती है.
Advertisement
Advertisement