- अपोलो 16 के तहत 21 अप्रैल 1972 को ओरियन लैंडर से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट जॉन यंग और चार्ल्स ड्यूक को चांद की सतह पर 'डेसकार्टेस हाइलैंड्स' नामक स्थान पर उतारा था.
- अपोलो 17 के तहत 11 दिसंबर 1972 को चैलेंजर लैंडर से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट यूजीन सरनैन और हैरिसन जैक स्मिट को चांद की सतह पर 'टॉरस-लिट्रो' नामक स्थान पर उतारा था. ये आखिरी मिशन था जब मनुष्य को चांद पर भेजा गया था.
(सभी तस्वीरें- NASA के फेसबुक पेज से ली गई)