उनके पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में मैनेजर हैं, जबकि मां पूनम
गुप्ता हाउस वाइफ हैं. कार्तिकेय के बड़े भाई कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में
बीटेक पढ़ाई भारतीय विद्या भवन सरदार टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, मुंबई से कर
रहे हैं. बता दें,
बता दें, उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी. आज
उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा ही जो उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में पहला
स्थान हासिल किया है.
फोटो: ट्विटर (AmitGuptaKota)