इस डॉक्टर ने लिया था बेला के चेहरे का माप
चेहरे का माप लंदन के प्रतिष्ठित हार्ले स्ट्रीट के एक लोकप्रिय फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने लिया है. इसमें चेहरे के आंखें, आईब्रोज, नाक, होंठ, जबड़ा, ठुड्डी और कान देखें जाते हैं. इस पैमाने के आधार परबेला हदीद विजेता बनी है. फिजिकल परफेक्शन के नाम पर उनका चेहरा बिल्कुल परफेक्ट है.