रावण का जन्म स्थान
आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव को रावण का जन्म स्थान माना जाता है. जहां दशहरे वाले दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मे हर गांव, हर नगर, हर शहर में रावण के पुतले जलाए जाएंगे, वहीं ये बिसरख गांव मातम में डूबा रहता है. यहां कोई जश्न नहीं मनाया जाता. अब यहां एक मंदिर है जो रावण को समर्पित है. मंदिर ने कई लोगों के क्रोध का सामना किया है जो राम भगवान का मानते हैं. बता दें, रावण के पिता का नाम विश्रवा था. विश्रवा स्वयं अपने पिता के समान वेद्विद और धर्मात्मा थे.
(रावण का बिसरख में मंदिर)