scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन

नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 1/9
लंकापति रावण महाज्ञानी था, लेकिन अपने घमंड की वजह से भगवान राम के हाथों मारे गए. रावण लंका का राजा था. वह अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था. जिसके कारण उसका नाम दशानन है. लेकिन क्या आप जानते हैं रावण का भारत से भी कनेक्शन है. जी हां रावण की पत्नी
मंदोदरी उत्तर प्रदेश के मेरठ से थी. वहीं उनका जन्म NCR में हुआ था.  आइए विस्तार से जानते हैं.
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 2/9
मेरठ शहर को 'रावण का ससुराल' के रूप में भी जाना जाता है जिसका शाब्दिक अर्थ है "रावण की पत्नी का घर". माना जाता है यहां के मंदिर में पूजा करने के लिए रावण की पत्नी मंदोदरी आती थीं.
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 3/9
मंदोदरी मय दानव की पुत्री थी. मंदोदरी की भक्ति भगवान शिव से जुड़ी हुई थी. जिनकी पूजा अर्चना करने के लिए मंदोदरी 'बाबा श्री बिल्लेश्वर नाथ महादेव मंदिर' में आया करती थी. माना जाता है उनकी भक्ति से खुश होकर भगवान शिव ने दर्शन दिए और वरदान मांगने को कहा. आपको बता दें, मेरठ को उस समय 'मयराष्ट्र' के नाम से जाना जाता था.
Advertisement
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 4/9
जिसके बाद वरदान में मंदोदरी ने मांगा. कि उनका विवाह
ब्राह्मण के सबसे विद्वान और शक्तिशाली के साथ हो. जिसके बाद मंदोदरी के विवाह लंका के राजा रावण के साथ हुआ.
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 5/9
बताया जाता है मेरठ में जहां भैसाली मैदान है, वहां राजा मय के समय में सती सरोवर था. इसमें स्नान करने के बाद ही मंदोदरी सरोवर के पश्चिम तट पर स्थित बिल्लेश्वर नाथ माहदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने जाती थी.
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 6/9
मदिर के पंडित ने बताया कि- "मंदोदरी शिव की पूजा अर्चना करने आती थी. जिसके बाद शिव उनकी भक्ति से खुश हुए और वरदान मांगा था उन्हें बुद्धिमानी और शक्तिशाली वर मिले. जिसके बाद से मेरठ रावण के ससुराल के रूप में जाना जाता है. "
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 7/9
यहां रचाई थी मंदोदरी और रावण ने शादी

जोधपुर भी रावण का ससुराल माना जाता है. ऐसा कहा जाता है रावण की मृत्यु के बाद उनके वंशज यहीं आकर बस गए थे.
नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 8/9
राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन की दूरी पर एक जगह है मंदोर. यही वह स्थान है जहां मंदोदरी की रावण से शादी हुई थी. यहीं पर दोनों की शादी विधि- विधान के साथ संपन्न हुई थी. पौराणिक मान्यतओं के अनुसार मयासुर ने अपसरा हेमा के लिए मंडोर का निर्माण करवाया था. वह बेहद खूबसूरत थी. बता दें, जहां रावण और मंदोदरी ने सात फेरे लिए थे आज वह खंडहर में तब्दिल हो गई है. सिर्फ इसके अवशेष बचे हैं. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लोग इस जगह पर आते हैं.

नोएडा में ननिहाल, मेरठ ससुराल: रावण का NCR से था खास कनेक्शन
  • 9/9
रावण का जन्म स्थान

आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव को रावण का जन्म स्थान माना जाता है. जहां दशहरे वाले दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मे हर गांव, हर नगर, हर शहर में रावण के पुतले जलाए जाएंगे, वहीं ये बिसरख गांव मातम में डूबा रहता है. यहां कोई जश्न नहीं मनाया जाता. अब यहां एक मंदिर है जो रावण को समर्पित है. मंदिर ने कई लोगों के क्रोध का सामना किया है जो राम भगवान का मानते हैं. बता दें, रावण के पिता का नाम विश्रवा था. विश्रवा स्वयं अपने पिता के समान वेद्‍‍विद और धर्मात्मा थे.


(रावण का बिसरख में मंदिर)


Advertisement
Advertisement
Advertisement