शाम गुलाबी, शहर गुलाबी, पहर गुलाबी है...गुलाबी ये शहर... ऐसा ही कुछ नजारा जयपुर का है. पिंक सिटी कहे जाने वाले जयपुर में आप गुलाबी इफेक्ट आसानी से देख सकते हैं. यहां की दुकान, मकान, बाजार, गेट सभी गुलाबी हैं, जहां जाकर आप खुद ही समझ जाएंगे... कि आप पिंकसिटी यानी जयपुर है. लेकिन आज जानते हैं कि इस शहर का नाम गुलाबी नगर क्यों पड़ा...