scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज

कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 1/9
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का सरगना अबु बकर अल बगदादी को अमेरिका ने खत्म करने का दावा किया है. इस बात की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. बताया जा रहा है अमेरिकी ऑपरेशन में बगदादी की 2 बीवियां, 3 बच्चे मारे गए हैं. आइए जानते हैं उसके परिवार के बारे में, कौन- कौन था जो मारा गया.
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 2/9
सबसे पहले आपको बता दें बगदादी की 2 पत्नियां थीं. दोनों पत्नी ऑपरेशन में मारी गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदादी के साथ उसके 3 बच्चे भी मारे गए हैं. बता दें, जुलाई 2018 में आईएस ने कहा कि अल-बगदादी का बेटा, Huthaifa al-Badri, मध्य सीरिया में सुरक्षा बलों से लड़ते हुए मारा गया था.
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 3/9
बगदादी ने 1996 में बगदाद विश्वविद्यालय से इस्लामिक अध्ययन में ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद उसने आगे और पढ़ाई की और कुरान स्टडीज में मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री हासिल की थी.
Advertisement
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 4/9
एक्स वाइफ ने किए थे ये बड़े खुलासे

बगदादी की पूर्व पत्नी सागा अल डुलमैमी ने बीते दिनों एक्सप्रेशन टीवी को कुछ साल पहले इंटरव्यू दिया था. जिसमें उसने बगदादी से जु़ड़े हुए कई राज खोले. जब वह साल 2015 में लेबनानी जेल से रिहा हुई थी.






(यह तस्वीर सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव की है. जहां पर अमेरिका के स्पेशल फोर्स ने ऑपरेशन किया)
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 5/9
उसने बताया जहां आज बगदादी खूंखार आतंकी है. वहीं जब मैंने उससे शादी की थी वह एक साधारण व्यक्ति था. मैंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की थी जो लेक्चरर था और कॉलेज में पढ़ाता था.





(यह तस्वीर सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव की है. जहां पर अमेरिका के स्पेशल फोर्स ने ऑपरेशन किया)
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 6/9
बता दें, बगदादी की पूर्व पत्नी एक रूढ़िवादी, उच्च वर्ग के परिवार में पली-बढ़ी थी. बगदादी से शादी होने से पहले उनकी पहले शादी हो चुकी थी.  उसका पहला पति अमेरिकी सेना से लड़ते हुए मारा गया था. ऐसे में पूर्व पत्नी के पिता को ये डर था कि उनके बेटी को पुलिस हिरासत में न ले ले. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक ऐसे व्यक्ति से तय की जो कॉलेज में बच्चों को पढ़ाता था. बता दें, पहले बगदादी का नाम हिशाम मोहम्मद है. लेकिन किसे पता था कि जिस पिता ने बेटी की सलामती के लिए एक सीधे- सादे लेक्चरार से शादी तय की है, वह एक दिन आतंक का सबसे भयावह चेहरा बन जाएगा.







(यह तस्वीर सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव की है. जहां पर अमेरिका के स्पेशल फोर्स ने ऑपरेशन किया)
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 7/9
प्यार नहीं करती थी पत्नी

इंटरव्यू में पूर्व पत्नी ने बताया कि वह अपनी नई शादी से खुश नहीं थी. बगदादी बच्चों से बेहद प्यार करता था. वह महिलाओं से ज्यादा बच्चों का ख्याल अच्छे से रखता था. ऐसे में दूसरी पत्नी के रूप में इतना प्यार नहीं मिल पा रहा था, जिसकी मैं हकदार थी. जिसके बाद मैंने बगदादी को छोड़ने का फैसला किया. फिर बगदादी ने उसे वापस लौटने के लिए मनाने के कई प्रयास किए. लेकिन उसने इरादा नहीं बदला. जब उसने बेटी हैगर को जन्म दिया तो बगदादी ने दोनों को अपनाने की इच्छा जाहिर की.






(यह तस्वीर सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव की है. जहां पर अमेरिका के स्पेशल फोर्स ने ऑपरेशन किया)
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 8/9
जब सागा की शादी बगदादी से हुई थी, उस दौरान उसने पूरी तरह से बगदादी के अतीत को इग्नोर कर दिया था. खासतौर पर जेल कैंप में उसका कार्यकाल. लेकिन 7 साल बाद सागा के सामने बगदादी की सच्चाई आई. उसे मालूम चला कि उसकी शादी दुनिया के सबसे बड़े आतंकी संगठन के आका से हुई है.


(यह तस्वीर सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव की है. जहां पर अमेरिका के स्पेशल फोर्स ने ऑपरेशन किया)
कैसे हुआ था बगदादी का निकाह, पूर्व पत्नी ने खोले आतंकी के राज
  • 9/9
कैसे आईएस सरगना बन गया बगदादी

एक्स वाइफ ने कहा, वह मेरे एक रहस्य है. मैं अभी भी यह पता नहीं लगा सकती कि एक साधारण सा व्यक्ति एक खूंखार आतंकवादी संगठन का नेता कैसे बन गया. जिस पुरुष को वह अपने पति के रूप में जानती थी, जो कभी प्रतिरोध का हिस्सा नहीं था. वह एक पारिवारिक व्यक्ति था. वह अपने परिवार से प्यार करता था और बच्चों के लिए एक आदर्श था. उसने कभी ध्यान नहीं दिया कि आतंकवाद के प्रति उसकी कोई आत्मीयता थी या वह किसी भी तरह से एक आतंकवादी के रूप में सक्रिय था. उन्होंने कहा था कि ये मेरे लिए रहस्य है. अबु बकर अल बगदादी ने 2013 में IS नाम का संगठन बनाया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement