लोयला कॉलेज, चेन्नई इसकी स्थापना सोसायटी ऑफ जीसस ने सन् 1925 में की थी. इसकी स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य कैथोलिक समुदाय से जुड़े योग्य विद्यार्थियों को ईसाई माहौल में यूनिवर्सिटी एजुकेशन देना था. इस कॉलेज में 18 विभागों और 9 विशेष संस्थानों में 10,000 से अधिक
स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. इंडिया टुडे-नीलसन के सर्वे में टॉप साइंस कॉलेज की लिस्ट में इस दूसरा स्थान दिया गया है.