scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...

Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 1/8
नोबेल पुरस्‍कार 2017 की घोषणा आरंभ हो गई है. जेफरी सी हॉल, माइकल रोसबाश और माइकल डब्ल्यू यंग को चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए इस साल नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जानिए कितने भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान-
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 2/8
रवींद्रनाथ टैगोर
टैगोर को साहित्य के लिए 1913 में पुरस्कृत किया गया. वह यह सम्मान पाने वाले पहले एशियाई भी रहे.
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 3/8
चंद्रशेखर वेंकटरमन
सर चंद्रशेखर वेंकटरमन ने भौतिकी के क्षेत्र में यह सम्मान 1930 में हासिल किया. जब प्रकाश किसी पारदर्शी माध्यम से गुजरता है, तब उसकी वेवलेंथ (तरंग की लम्बाई) में बदलाव आता है. इसी को रमन इफ़ेक्ट के नाम से जाना गया.

Advertisement
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 4/8
हरगोबिंद खुराना
हरगोबिंद खुराना (भारतीय मूल के अमेरीकी नागरिक) को चिकित्सा के लिए नोबेल मिला. खुराना ने मार्शल व. निरेनबर्ग और रोबेर्ट होल्ले के साथ मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में काम किया. उन्हें कोलम्बिया विश्वविद्यालय की ओर से 1968 में ही होर्विट्ज पुरस्कार भी प्राप्त हुआ.
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 5/8
मदर टेरेसा
अल्बानिया मूल की भारतीय मदर टेरेसा को 1979 में शांति नोबेल पुरस्कार मिला. उन्होंने 1950 में मिशनरी ऑफ कोलकाता की स्थापना की थी.
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 6/8
एस. चंद्रशेखर
सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर को 1983 में भौतिकी के लिए सम्‍मानित किया गया. वह भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक थे. उन्होंने तारों के क्षेत्र में खोज की.
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 7/8
अमर्त्य सेन
वर्ष 1998 में अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में उनके योगदान के लिये नोबेल पुरस्कार मिला.
Nobel Prize: अब तक इन 7 भारतीयों को मिला है ये सम्‍मान...
  • 8/8
कैलाश सत्‍यार्थी
बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले कैलाश सत्‍यार्थी को शांति का नोबेल 2014 में दिया गया. यह पुरस्‍कार उन्‍हें और पाकिस्‍तान की मलाला यूसुफजई को संयुक्‍त रूप से दिया गया था.
Advertisement
Advertisement