scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं

ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 1/11
पेट में दर्द हो या सिर में. छोटे-छोटे दर्द के लिए भी दर्द निवारक दवाओं पर निर्भरता बढ़ गई है. बाजार में सबसे आसानी से मिलने वाली दवाओं में पेन किलर्स सबसे आगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये दर्द निवारक दवाएं कई देशों में बैन हैं. इनका किडनी और लीवर पर बहुत खराब असर होता है. जानिए ऐसे ही ड्रग्‍स के बारे में...
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 2/11
Disprin
भारत में सिरदर्द के लिए फेमस इस दवाई से किडनी खराब हो सकती है. दिमाग और लीवर में सूजन की समस्या आती है. यूएस सेफ्टी बॉडी ने 2002 में डिस्प्रिन को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बैन किया था.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 3/11
D'cold Total

खांसी, सर्दी जुकाम में अक्सर हम d cold दवा लेते है. लेकिन इसके बैन होने के पीछे इस दवाई से किडनी खराब होने का खतरा बताया गया है.
Advertisement
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 4/11
Nimesulide

ये एक पेनकिलर है. लेकिन इस ड्रग से लिवर फेल होने का खतरा है. इंडिया में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ये दवाई पूरी तरह से बैन है.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 5/11
Phenolphthalein

Phenolphthalein कब्ज की दवाई है. इस ड्रग से कैंसर और जेनेटिक डैमेज हो सकता है.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 6/11
Cerivastatin

कोलेस्ट्रॉल की इस दवाई से मांसपेसियां डैमेज और किडनी खराब होने के चांस है.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 7/11
Oxyphenbutazon

ये ड्रग एक तरह का पेनकिलर है. इससे हड्डियों के सिकु़ड़ने और बल्ड सेल्स के डैमेज होने का खतरा होता है.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 8/11
Nitrofurazone

इस एंटी बैक्टीरियल दवाई से कैंसर जैसी बिमारी होने को खतरा रहता है.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 9/11
Furazolidone

स्टडीज के मुताबिक डायरिया की इस दवा से कैंसर होने का खतरा रहता है. इसीलिए इंडिया में इसे बैन किया गया है.
Advertisement
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 10/11
Pergolide

 नर्वस सिस्टम में होने वाली बीमारी के समय काम आने वाली इस दवाई से आपको हार्ट की बीमारी हो सकता है.
ऐसे पेनकिलर्स जो कई देशों में हैं बैन, पर भारत में आसानी से मिलते हैं
  • 11/11
Propoxyphene

 ये ड्रग एक तरह का पेनकिलर है. इससे हार्ट संबंधी बीमारी हो सकती है.
Advertisement
Advertisement