गुरुवार को नागपुर में संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लगातार चर्चाओं में हैं. पिछले साल ही राष्ट्रपति के तौर पर उनका कार्यकाल खत्म हुआ है. इस वक्त सोशल मीडिया में प्रणब दा को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रणब किस तरह रह रहे हैं, देश के राष्ट्रपतियों को उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं. आइए कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपतियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानते हैं...
बता दें कि पिछले साल 25 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म हो गया था. जिसके बाद वह अपने नए आवास 10, राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो गए थे.
जिस सरकारी बंगले में फिलहाल प्रणब मुखर्जी रह रहे हैं वो पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को आवंटित था. इसी बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रहा करते थे.
आपको बता दें, प्रेसिंडेट इमॉल्यूमेंट्स एक्ट 1951 के तहत पूर्व राष्ट्रपति को पूरी तरह से फर्निशड बंगला दिया जाता है. जिसका किराया सरकार उठाती है.
इसी के साथ पूर्व राष्ट्रपति को सरकार की ओर से दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं. इनमें फ्री टेलीफोन की सुविधा, इंटरनेट और एक मोबाइल फोन दिया मिलता है. जिसमें नेशनल रोमिंग की सुविधा होती है.
पूर्व राष्ट्रपति को सरकार की ओर से पर्सनल स्टाफ भी दिया जाता है. प्रणब दा को 5 पर्सनल स्टाफ मिला है, जिसमें एक प्राइवेट सेक्रेटरी भी शामिल है. पूर्व राष्ट्रपतियों को सरकार की ओर से जिंदगी भर ट्रेन और प्लेन में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाती है.
पूर्व राष्ट्रपति को सरकार की ओर से कार चलाने के लिए ड्राइवर दिया जाता है. ड्राइवर की सैलरी सरकार देती है. पूर्व राष्ट्रपति की कार के पेट्रोल का खर्च भी सरकार की ओर से वहन किया जाता है.
देश के पूर्व राष्ट्रपति को मुफ्त मेडिकल सुविधा भी दी जाती है.
सरकार की ओर से राष्ट्रपति को को पेंशन भी दिया जाता है.
साथ ही भारत के सेवानिवृत्त राष्ट्रपति को अपने जीवन के शेष समय तक देश में कहीं भी नि:शुल्क आवास, पानी और बिजली की सुविधा पाने का अधिकार है. आपको बता दें, ये सभी सुविधाएं पूर्व राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट पेंशन रूल्स 1962 के तहत दी जाती है.