नेत्रहीन अनुप को 12वीं में 90%
DPS RK Puram के पढ़ने वाले अनुप कुमार नेत्रहीन हैं, लेकिन अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर उन्होंने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 90% मार्क्स प्राप्त किए हैं.
कैंसर होने के बावजूद हासिल किए 90% marks
रांची के रहने वाले तुषार ऋषि को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी है. इससे जुझते हुए ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की. आज की तारीख में जब बच्चे हल्का सा बुखार हो जाने पर भी स्कूल से छुट्टी कर लेते हैं. ऐसे में तुषार उन बच्चों के लिए नजीर हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए cbse board में 90% मार्क्स प्राप्त किए.
आंखों से देख नहीं सकतीं, पर हौसले कम नहीं
बचपन से गुरलीन कौर देख नहीं सकती पर इसके बावजूद भी कभी खुद को किसी से कम नहीं समझा.
CBSE बोर्ड में 89% मार्क्स ला उन्होंने साबित कर दिया कि सिर्फ जज्बा होना चाहिए.
कोई किसी से कम नहीं होता.
मजदूर का बेटा बना टॉपर
CBSE में बोर्ड में 82% हासिल करने वाले अशोक यादव ने अपनी क्लास में टॉप किया है. वो एक गरीब परिवार से हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी गरीबी खुद पर हावी नहीं होने दिया.
Singing और पढ़ाई दोनों में स्टार
कई लोग ऐसे होते है जो अपने पैशन के चलते पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते. पर अगर टाइम सही तरह से मैनेज किया जाए तो कुछ भी नामुमकीन नहीं है. Minnatullah ने 12वीं Board में 93.7% स्कोर किया है.