scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 1/11
कहते है ना जो कामयाब होना चाहते हैं वह बहाने नहीं देखा करते. आज हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं उन स्टूडेंट्स से जिन्होंने भले ही रक्षा गोपाल की तरह पूरे भारत में टॉप न किया हो लेकिन कई तरह कि मुश्किलें झेलने के बाद भी वह बोर्ड परीक्षा में ऐसे  नंबर  लाएं है जिन्हें देख चौंक जाएंगे आप.
रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 2/11

नेत्रहीन अनुप को 12वीं में 90%
DPS RK Puram के पढ़ने वाले अनुप कुमार नेत्रहीन हैं, लेकिन अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर उन्होंने 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 90% मार्क्स प्राप्त किए हैं.

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 3/11
अब उनका सपना delhi university में एडमिशन लेना है जहां वह आगें की delhi university पढ़ाई Political Science में करना चाहतें हैं.
Advertisement
रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 4/11

कैंसर होने के बावजूद हासिल किए 90% marks
रांची के रहने वाले तुषार ऋषि को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी है. इससे जुझते हुए ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की. आज की तारीख में जब बच्चे हल्का सा बुखार हो जाने पर भी स्कूल से छुट्टी कर लेते हैं. ऐसे में तुषार उन बच्चों के लिए नजीर हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए cbse board में 90% मार्क्स प्राप्त किए.

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 5/11
एग्जाम के तैयारी के बीच अपनी हेल्थ को लेकर उन्हें AIIMS के कई चक्कर भी लगाने पड़ते थे.
रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 6/11

आंखों से देख नहीं सकतीं, पर हौसले कम नहीं
बचपन से गुरलीन कौर देख नहीं सकती पर इसके बावजूद भी कभी खुद को किसी से कम नहीं समझा. CBSE बोर्ड में 89% मार्क्स ला उन्होंने साबित कर दिया कि सिर्फ जज्बा होना चाहिए. कोई किसी से कम नहीं होता.

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 7/11
गुरलीन के घरवालों को उन पर बहुत गर्व है, वह आगे डॉक्टर और IAS बनना चाहतीं है.
रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 8/11

मजदूर का बेटा बना टॉपर
CBSE में बोर्ड में 82% हासिल करने वाले अशोक यादव ने अपनी क्लास में टॉप किया है. वो एक गरीब परिवार से हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी गरीबी खुद पर हावी नहीं होने दिया.

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 9/11
अशोक के पिता दहाड़ी पर काम करते हैं और अपने परिवार का खर्चा चला रहे हैं.
Advertisement
रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 10/11

Singing और पढ़ाई दोनों में स्टार
कई लोग ऐसे होते है जो अपने पैशन के चलते पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते. पर अगर टाइम सही तरह से मैनेज किया जाए तो कुछ भी नामुमकीन नहीं है. Minnatullah ने 12वीं Board में 93.7% स्कोर किया है.

रक्षा गोपाल और भूमि की कहानी तो सुनी, खास हैं 12वीं के ये TOPPERS भी
  • 11/11
बता दें उन्होंने Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs में हिस्सा लिया था.
Advertisement
Advertisement