सवाल- उत्तर भारत में IIT या भारतीय प्रशासनिक सेवा में युवा ज्यादा क्यों जाना चाहते हैं? इसके क्या कारण हैं?
जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र जैसे पश्चिमी राज्यों की तरह कोई उद्योग, कोई व्यापार और कोई नौकरी नहीं है.
"यहां शिक्षा ही खेती है".
वहीं IIT शिक्षा या भारतीय प्रशासनिक सेवा एकमात्र ऐसा जरिया है जो आपको उठा सकती है.
आप बिहार को देखें, बाढ़ ने यहां की फसलों को बर्बाद कर दिया है. अगर बाढ़ न हो तो सूखा पड़ता है. इसलिए, शिक्षा ही यहां जीवन है.