scorecardresearch
 

अब 8वीं नहीं, इंटर तक के छात्रों को फ्री किताबें देगी UP सरकार

उत्तर प्रदेश में 2428 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें मिलेंगी जिसमें तकरीबन 19.70 करोड़ की धनराशि भी लगाई जाएगी. गरीब और निम्न आय वर्ग के तमाम छात्रों को इससे काफी राहत मिलेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश सरकार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को फ्री किताबें देने की तैयारी कर रही है. कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाएंगी. इसका सीधा फायदा उन छात्रों को होगा जिनका परिवार गरीब है और अभिभावकों के पास किताबें खरीदने के पैसे नहीं होते. सरकार इसके लिए 19.70 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 

मुफ्त किताबें मिलने से गरीब छात्रों को काफी मदद मिलेगी और आर्थिक स्थिति के चलते उनकी पढ़ाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. जानकारी के मुताबिक माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए मुफ्त किताबों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है. इसमें उत्तर प्रदेश में 2428 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें मिलेंगी जिसमें तकरीबन 19.70 करोड़ की धनराशि भी लगाई जाएगी. 

दरअसल, इससे पहले अब तक केवल कक्षा 1 से लेकर 8 तक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाती थीं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की सरकार 12वीं क्लास तक के छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें देगी. गरीब और निम्न आय वर्ग के तमाम छात्रों को इससे काफी राहत मिलेगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर विजय किरण आनंद के मुताबिक शासन स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक में इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

बता दें कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त किताबें देने के मामले में उत्तर प्रदेश अकेला राज्य नहीं है. छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु आदि राज्यों में छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement