UPMSP UP Board 10th, 12th Datesheet 2023 @upmsp.edu.in: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट जारी करने वाला है. जानकारी के अनुसार, बोर्ड इसी सप्ताह एग्जाम डेटशीट रिलीज़ कर सकता है. जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर अपनी सब्जेक्ट वाइस डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि इस वर्ष लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड हैं. इसमें से कक्षा 10वीं के लिए 31,16,458 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए हैं जबकि कक्षा 12वीं के लिए 27,50,871 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए हैं. छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
UP Board Datesheet 2023: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'अपडेट और डाउनलोड' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब कक्षा 10वीं या 12वीं का लिंक क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: डेटशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसमें टाइम और शिफ्ट चेक कर लें.
स्टेप 5: डेटशीट का एक प्रिंट आउट भी अपने पास लेकर रख लें.
पिछले साल, यूपी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च, 2022 से 20 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थीं जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च, 2022 से 11 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं इस वर्ष भी मार्च के महीने में आयोजित किए जाने की संभावना है. किसी भी अपडेट के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
यहां से डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट