scorecardresearch
 

स्कूल में टीचर नहीं तो अर्धनग्न हुए पेरेंट्स, अब पूर्ण नग्न की चेतावनी!

अभिभावकों ने शिक्षकों की आपूर्ति के लिए पंचायत समिति के गुट शिक्षण अधिकारी से 2 बार लिखित रूप में मांग भी की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 7 दिनों में उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सभी कपड़े उताकर पूर्ण नग्न हालत में प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
X
स्कूल में शिक्षकों की आपूर्ति के लिए पेरेंट्स का अर्धनग्न प्रदर्शन
स्कूल में शिक्षकों की आपूर्ति के लिए पेरेंट्स का अर्धनग्न प्रदर्शन

स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करवाने के लिए अभिभावकों ने ठंड में शर्ट उतारकर अर्धनग्न हालत में प्रदर्शन किया. मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है, जहां स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने को लेकर बार-बार की गई मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 7 दिनों में उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सभी कपड़े उताकर पूर्ण नग्न हालत में प्रदर्शन करेंगे. इससे शिक्षण विभाग में हलचल मच गई.

क्या है मामला?
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मंगरुलपीर शहर के जिला परिषद हाईस्कूल में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक में पढ़ने वाले 1300 विद्यार्थी हैं. इन छात्रों को पढ़ाने के लिए 37 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन स्कूल में सिर्फ 16 शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं.

लिखित रूप में अर्धनग्न प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

अभिभावकों ने शिक्षकों की आपूर्ति के लिए पंचायत समिति के गुट शिक्षण अधिकारी से 2 बार लिखित रूप में मांग भी की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो अभिभावकों ने समिति के गुट शिक्षण को लिखित रूप में अर्धनग्न आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद भी कोई सुध नहीं ली गई. आखिर में गुस्साए अभिबावकों ने मंगरुलपीर पंचायत समिति के सामने अर्धनग्न आंदोलन कर अपना रोष जताया.

अब पूर्ण नग्न प्रदर्शन को तैयार अभिभावक

Advertisement

अभिभावकों का कहना है कि अगर आगे भी उनकी मांग को नजरअंदाज किया तो वे यहीं नहीं रुकेंगे. उनका कहना है कि वे शिक्षकों की आपूर्ति के लिए अधिकारियों को 7 दिन का समय देते हैं, अगर इस बीच भी कोई उचित कदम नहीं उठा गया तो वे पूर्ण नग्न आंदोलन करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement