NTA NEET-UG 2021 Exam Center: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस साल, NEET-UG 2021 की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को देश-विदेश के परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में रोल नंबर, प्रश्न पत्र माध्यम, रिपोर्टिंग समय, गेट बंद करने का समय, परीक्षा केंद्र का पता आदि जैसे विवरण हैं. यह एक है महत्वपूर्ण एडमिट कार्ड है, NEET 2021 के परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आप ये तैयारी जरूर कर लें.
एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं
एग्जाम सेंटर पर एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (कॉलेज / स्कूल आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) आदि ले जाएं.
एक पासपोर्ट आकार का फोटो (आवेदन पत्र के अनुसार).
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
NTA NEET-UG 2021 Exam Center: ये है गाइडलाइन
नीट 2021 एडमिट कार्ड को आवेदन पत्र भरने के समय एक वैध फोटो पहचान प्रमाण के साथ जांच के लिए प्रस्तुत करना होगा. एक फोटो आईडी प्रूफ निम्नलिखित में से कोई भी हो सकता है . पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार-यूआईडी, कॉलेज आईडी, कर्मचारी आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस.
बता दें कि एडमिट कार्ड केवल तभी मान्य होगा जब उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट और पढ़ने योग्य हों. यह सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों के पास अपने एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट होना चाहिए.
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करें. परीक्षा समय के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
उम्मीदवारों को परीक्षा की निर्धारित शुरुआत से 45 मिनट पहले अपनी सीटों पर बैठने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा खत्म होने तक, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र में रफ कार्य के लिए, उम्मीदवारों को स्क्रैबल पैड प्रदान किए जाएंगे, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रफ कार्य के लिए इसका उपयोग करें.