scorecardresearch
 

Kota: 12 दिन बाद 800km दूर मिली नीट की छात्रा, पहले चंबल नदी में तलाश रहे थे गोताखोर

कोटा से लापता हुई छात्रा के कमरे में पुलिस ने जब तलाशी ली तो उन्हें एक डायरी मिली, जिसमें एक सुसाइड नोट और राधा-कृष्ण का नाम लिखा हुआ था. इसके बाद छात्रा को पुलिस ने ढूढ़ लिया गया है. पुलिस ने छात्रा को उसके घरवालों को सौंप दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota Missing Girl Found: कोटा में 12 दिन पहले लापता हुई छात्रा को पुलिस ने लुधियाना में ढूंढ़ निकाला है. नीट की तैयारी कर रही छात्रा तृप्ति सिंह 21 अप्रैल को अपने पीजी ने टेस्ट देने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई, इसके बाद 23 अप्रैल को पीजी संचालिका ने थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही पुलिस छात्रा की तलाश कर रही थी. काफी छानबीन के बाद पुलिस को छात्रा लुधियाना में मिली है.

कोटा से भागकर वृंदावन के मंदिरों में गुजारे दिन

छात्रा को पुलिस ने उसके परिजनों के पास भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अपना पूरा समय वृंदावन के मंदिरों में गुजारा था. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन ने बताया कि कोचिंग छात्रा तृप्ति सिंह थाना अनंतपुरा स्थित गोबरिया बावड़ी ट्रांसपोर्ट नगर में एक पीजी हॉस्टल में रहकर प्राइवेट कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी. वह 21 अप्रैल को साप्ताहिक टेस्ट के लिए पीजी से कोचिंग के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं आई. इस पर पीजी संचालिका ने 23 अप्रैल को थाना अनंतपुरा पर गुमशुदगी दर्ज करवाई. जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज होने पर घर वालों को सूचना दी गई.

कमरे से मिला था सुसाइड नोट

कोचिंग छात्रा के अचानक लापता हो जाने पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया और सीओ मनीष शर्मा के सुपरविजन और एसएचओ भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई. पुलिस ने जब लापता छात्रा के कमरे की तलाशी ली तो कमरे के अन्दर एक कॉपी में छात्रा के हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें नदी मे कूदने की बात लिखी थी. पुलिस ने सुसाइड नोट को गंभीरता से लेते हुए चम्बल नदी में एक बार सिविल डिफेन्स व नगर निगम के गोताखोर की टीम व दूसरी बार एसडीआरएफ व आरएसी कंपनी के गोताखोर की टीम से तलाश करवाई, लेकिन लापता छात्रा के बारे मे कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement

कॉपी में राधा-कृष्ण के नाम से मिला सुराग
      
छात्रा की कॉपी में बहुत सी जगह राधा-कृष्ण का नाम लिखे होने और मोबाइल की डिटेल में इससे पहले एक बार छात्रा का मथुरा-वृंन्दावन की तरफ जाना पाए जाने पर एक टीम मथुरा-वृंन्दावन भेजी गई. जहां बुधवार को विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि उक्त हुलिये की लड़की लुधियाना की तरफ निकल गई है. इस सूचना पर गुरुवार को पुलिस की टीम लुधियाना पहुंची. छात्रा तृप्ति सिंह को तलाश कर दस्तयाब किया गया. छात्रा को लुधियाना मे ही उसके परिजनों से मिलवाकर सौंप दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement