Israel Vs Hamas: इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास हमास के बीच कई दिनों से 'युद्ध' जैसे हालात हैं. इजरायल और गाजा पट्टी में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहां से सामने आने वाली तस्वीरों में खौफनाक मंजर नजर आ रहा है. लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इस बीच हमास की हिंसा का एक वीडियो झारखंड के रामगढ़ के प्राइवेट स्कूल में वायरल हो गया. स्कूल के व्हॉट्सएप ग्रुप पर हमास के हिंसा का वीडियो और कुछ अश्लील वीडियो पोस्ट से हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के एक प्राइवेट स्कूल के व्हॉट्सएप ग्रुप पर हमास की हिंसा का वीडियो और कुछ अश्लील वीडियो पोस्ट हैं. जब वायरल वीडियो स्कूल के बच्चों के अभिभावकों ने देखा तो हक्के-बक्के रह गए. पूछताछ के बाद पता चला कि स्कूल के ही एक स्टूडेंट ने वीडियो शेयर किया था.
शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे पेरेंट्स
स्कूल के बच्चों के स्मार्टफोन पर पोस्ट वीडियो को जब अभिभावकों ने देखा तो उन्होंने मंगलवार को स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की. साथ ही व्हॉट्सएप ग्रुप पर हमास के हिंसा का वीडियो शेयर करने वाले छात्र पर कार्रवाई करने की मांग की.
ग्रुप से हटाया वीडियो, जांच जारी
व्हॉट्सएप ग्रुप में इस तरह का वीडियो पोस्ट किए जाने के मामले को लेकर रजरप्पा थाना के प्रभारी हरिनंदन सिंह ने बताया कि यह मामला एक प्राइवेट स्कूल की व्हॉट्सएप ग्रुप का है, ग्रुप के सेटिंग्स से इन वीडियो को हटा दिया गया है और छात्रों को इस व्हॉट्सएप ग्रुप में किसी भी प्रकार की पोस्ट करने के लिए बैन कर दिया गया है. साथ ही जिस छात्र ने यह पोस्ट डाला था उसे स्कूल के इस व्हॉट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर ना ही स्कूल प्रबंधन की ओर से और ना ही विद्यार्थियों के माता-पिता की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि इस मामले में जिले के डीसी चंदन कुमार ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इजरायल में हमास (फिलिस्तीनी आंतकी संगठन) के हमले के बाद हाल ही में भारतीय सरकार वहां मौजूद भारतीयों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की थी. भारतीय दूतावास ने वहां सभी भारतीय नागरिकों को "सतर्क रहने" और "सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने" के लिए कहा. इसके अलावा गैर-जरूरी आवाजाही से बचने और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहने की सलाह दी है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया इजरायली होम फ्रंट कमांड वेबसाइट www.oref.org.il/en या उनकी तैयारी विवरणिका (इस लिंक पर क्लिक करें) चेक करने की सलाह दी थी.