scorecardresearch
 

कौन हैं नीना सिंह? CISF में बनीं पहली महिला डीजी, इतिहास में दर्ज होगा नाम

IPS Nina Singh New DG of CISF: सीआईएसएफ की डायरेक्टर जनरल नियुक्ति हुईं नीना सिंह राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. वे इससे पहले सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर थीं.

Advertisement
X
CISF की डायरेक्टर जनरल नीना सिंह (फोटो ट्विटर: CISF)
CISF की डायरेक्टर जनरल नीना सिंह (फोटो ट्विटर: CISF)

IPS Nina Singh New DG of CISF: केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को तीन अर्धसैनिक बलों में कई हार्डकोर आईबी अधिकारियों को नए प्रमुख के रूप में नियुक्ति की है. सबसे बड़ा बदलाव केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हुआ है, जहां 54 साल में पहली बार एक महिला अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ सुरक्षा बल की कमान सौंपी गई है. साल 1969 में गठित हुए सीआईएसएफ की कमान पुरुष अधिकारी ही संभाल रहे थे. वे 2021 में ही सीआईएसएफ से जुड़ी थीं. रिटायरमेंट से पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीना सिंह 31 जुलाई 2024 में रिटार्यड होने वाली हैं, तब तक वे CISF चीफ रहेंगी.

कौन हैं नीना सिंह?
सीआईएसएफ की डायरेक्टर जनरल नियुक्ति हुईं नीना सिंह राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. वे इससे पहले सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर थीं. नीना सिंह बिहार के पटना की रहने वाली हैं. उन्होंने पटना के ही महिला कॉलेज से पढ़ाई है, इसके बाद उन्होंने दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वे नोबेल प्राइज विनर अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं. वे केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

राजस्थान पुलिस में रह चुकी हैं पहली महिला DG
उन्होंने राजस्थान पुलिस में डीजी पद पाने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं. आईपीएस नीना सिंह ने साल 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के पद पर थीं, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच अभियान चलाया था. इसमें आयोग के सदस्यों को अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से संपर्क करके उनकी परेशानियों को सुनने और उनकी समस्या का सुलझाने का काम सौंपा था. 

Advertisement

CBI में भी कर चुकी हैं काम
नीना सिंह ने साल 2013 में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में जॉइन किया था, जहां उन्होंने साल 2018 तक इस पद पर सेवाएं दीं. इस दौरान उन्होंने बैंक फ्रॉड, भ्रष्टाचार, आर्धिक आपराधों और कई हाई-प्रोफाइल केसों पर भी काम किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार IPS नीना सिंह ने शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान सुसाइड और नीरव मोदी पीएनबी घोटाला मामलों की जांच का हिस्सा रही हैं. उन्हें साल 2020 में अति उतकृष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

IAS हैं नीना सिंह के पति
आईपीएस नीना सिंह के पति रोहित कुमार भी राजस्थान कैडर से आईएएस ऑफिसर हैं. वे 2020 -21 में राजस्थान में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) थे, फिलहाल केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं.

बता दें कि आईपीएस नीना सिंह के अलावा मणिपुर कैडर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल रसगोत्रा ​​को  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है, वे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक थे. वहीं आईटीबीपी के प्रमुख अनीश दयाल सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement