scorecardresearch
 

IIT जोधपुर से मिलेगी AI के विषय में डिग्री, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का नया कोर्स शुरू

यह कोर्स छात्रों को NEP के मुताबिक विभिन्न चरणों में सर्टिफिकेट प्राप्त करने की सुविधा देता है. पहले साल में सर्टिफिकेट, दूसरे में डिप्लोमा, तीसरे में बीएससी डिग्री और चौथे साल के अंत में बीएस डिग्री. इससे छात्रों को अपने कौशल को बढ़ाते हुए अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
IIT Jodhpur AI Degree
IIT Jodhpur AI Degree

Artificial Learning in IIT Jodhpur: आईआईटी जोधपुर में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई की जाएगी. संस्थान ने फ्यूचरेंस के साथ मिलकर एप्लाइड एआई और डेटा साइंस में बीएससी/बीएस पाठ्यक्रम शुरू किया है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में एआई तेजी से फैल रहा है, इसलिए आईआईटी जोधपुर ने यह फैसला लिया है ताकि आज के छात्रों को इन महत्वपूर्ण विषयों की अच्छी शिक्षा मिल सके. छात्रों और कार्यरत पेशेवरों दोनों के लिए तैयार किया गया यह अभूतपूर्व कार्यक्रम, उभरते तकनीकी परिदृश्य में एआई विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को पूरा करता है.

आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने भविष्य के लिए छात्रों को आधुनिक कौशल से लैस करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि "हमारी आज की दुनिया में बड़े और जटिल समस्याओं का समाधान रचनात्मक तरीकों से करना जरूरी है. इसलिए, हमारा उद्देश्य एप्लाइड एआई और डेटा साइंस में बीएससी/बीएस के पाठ्यक्रम में शामिल छात्रों को जरूरी आधुनिक कौशल और क्षमताएं देना है, ताकि वे तेजी से बदल रही वैश्विक दुनिया में सफल हो सकें."

फ्यूचरेंस के संस्थापक और सीईओ राघव गुप्ता ने कहा, "AI की वजह से उद्योगों में तेजी से बदलाव हो रहा है. आईआईटी जोधपुर का बीएससी/बीएस कार्यक्रम उनकी अच्छी पढ़ाई के स्तर को हमारी गहरी उद्योग की जानकारी के साथ मिलाता है."

किस तरह होगी AI कोर्स में पढ़ाई?

एप्लाइड एआई और डेटा साइंस में बीएससी/बीएस एक अद्वितीय अगली पीढ़ी का मॉडल प्रदान करेगा, जिसमें ऑनलाइन और ऑन-कैंपस दोनों तरह से क्लासेस ली जाएंगी. 

Advertisement

यह कोर्स छात्रों को NEP के मुताबिक विभिन्न चरणों में सर्टिफिकेट प्राप्त करने की सुविधा देता है. पहले साल में सर्टिफिकेट, दूसरे में डिप्लोमा, तीसरे में बीएससी डिग्री और चौथे साल के अंत में बीएस डिग्री. इससे छात्रों को अपने कौशल को बढ़ाते हुए अपनी गति से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आईआईटी जोधपुर में छात्रों को सालाना ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिससे वे संस्थान और उसकी शैक्षणिक गुणवत्ता का सीधे अनुभव कर सकेंगे

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement