बोर्ड एग्जाम सिर पर हों तो थोड़ी घबराहट होना लाजिमी है. मनोविज्ञान में इस एंजाइटी को चिंताजनक नहीं माना गया है. लेकिन अगर यही तनाव बच्चों की लाइफस्टाइल से लेकर उनके व्यवहार को पूरी तरह बदलकर रख दे तो पेरेंट्स के तौर पर हमें चौकन्ना हो जाना चाहिए.
IHBAS नई दिल्ली के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ ओमप्रकाश एक रिसर्च का हवाला देते हुए कहते हैं कि 100 में से लगभग 5 बच्चों और किशोरों में ऐसे लक्षण होते हैं जो डिप्रेशन के लक्षण हो सकते हैं. डिप्रेशन अक्सर फैमिली प्रॉब्लम्स के चलते होता है. उदाहरण के लिए बचपन में मां-बाप को खो देना, स्कूल में कठिनाइयां फेस करना और कोई दोस्त न होने के कारण होता है. इसके अलावा कुछ और वजहें भी इसका कारक बनती हैं, जैसे-
यह अचानक नहीं होता
डॉ ओमप्रकाश कहते हैं कि बोर्ड एग्जाम आए और बच्चा डिप्रेशन में चला गया, ऐसा कभी अचानक नहीं होता. अगर बच्चे में पहले से एंजाइटी या डिप्रेशन के लक्षण हैं, तभी यह एग्जाम या किसी असामान्य परिस्थिति के दौरान ट्रिगर कर सकता है. यह डिप्रेशन बच्चों के नखरों या उनके "ब्लूज़" से अलग होता है. शरीर में बदलावों के दौरान बच्चों के व्यवहार में अनियमितता डिप्रेशन की श्रेणी में नहीं आता. मसलन, कोई बच्चा उदास दिखता है तो इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि वो डिप्रेशन में है. लेकिन अगर वो उदासी हर वक्त उसे घेरे रहती है. वो सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेना बंद कर देता है. खाने-पीने और सोने-जगने का क्रम अनियमित हो गया है. मसलन, ज्यादा खाने लगना या बहुत कम खाने लगना, ज्यादा सोना या बहुत कम सोना, बात बात पर रोने लगना, ये सब डिप्रेशन के लक्षणों में आता है.
बच्चों और किशोरों में डिप्रेशन के लक्षण
डॉ ओमप्रकाश कहते हैं कि जो बच्चे और किशोर डिप्रेशन में होते हैं, उनमें कुछ सामान्य लक्षण वही होते हैं जो वयस्कों में होते हैं, जैसे गहरी उदासी और कुछ भी करने के लिए प्रेरणा की कमी. लेकिन उनमें अक्सर अलग-अलग लक्षण भी होते हैं. ये पूरी तरह उनकी उम्र पर निर्भर करते हैं:
प्री-स्कूल बच्चों में तनाव
प्री स्कूल बच्चों में इसे पहचानना मुश्किल है. ये बच्चे शायद बहुत बार उदास नहीं होते हैं, और यह कहना मुश्किल हो सकता है कि वे अवसादग्रस्त हैं या नहीं. प्री-स्कूल के बच्चे उदास होते हैं तो वे बहुत रोते हैं, खेलने में उनकी रुचि नहीं होती और वे बहुत चिंतित (Anxious)रहते हैं. कई बच्चे अच्छा व्यवहार करने और आज्ञाकारी बनने का बहुत अधिक प्रयास करते हैं. डिप्रेशन कुछ बच्चों में उनके विकास को धीमा कर सकता है.
स्कूल गोइंग बच्चों में डिप्रेशन
स्कूल जाने वाले बच्चे जो डिप्रेशन में होते हैं वे अक्सर अपनी हॉबी में रुचि खो देते हैं और दूसरों के प्रति शत्रुतापूर्ण हो सकते हैं. वे बहुत जल्दी अपना आपा खो देते हैं, छोटी-छोटी बातों पर आसानी से परेशान हो जाते हैं और उनका सेल्फ स्टीम बहुत कम हो जाता है.
टीनेज बच्चों में डिप्रेशन के लक्षण
किशोरों के साथ "सामान्य" मूड स्विंग और जब वे वास्तव में उदास होते हैं, दोनों के बीच अंतर बताना मुश्किल हो सकता है. यहां तक कि स्वस्थ युवा लोग भी कभी-कभी उद्दंड, आक्रामक, उदासीन होते हैं, लो सेल्फ स्टीम रखते हैं या अपने आप में पीछे हट जाते हैं. साथ ही उदास महसूस करते हैं. हमेशा वजन में बदलाव, नशीली दवाओं या शराब का सेवन, अत्यधिक थकान और आत्मघाती विचार (खुद को मारने के बारे में सोचना) जैसी चीजें किशोरों में डिप्रेशन के लक्षण हो सकती हैं.
कैसे रोका जा सकता है बच्चों में डिप्रेशन?
ऐसे होता है बच्चों-टीनेजर्स में डिप्रेशन का इलाज
डिप्रेशन के माइल्ड केसेज में एक विकल्प यह है कि पहले कुछ दिन इंतजार करें और देखें कि यदि इलाज के बिना लक्षण ठीक या कम हो जाते हैं तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है. लेकिन इस बीच बच्चे को अच्छी तरह आब्जर्व करें. इसमें उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने और उन्हें गंभीरता से लेने की कोशिश करना शामिल है. उन्हें अन्य बच्चों की तुलना में अधिक समझ और धैर्य की आवश्यकता हो सकती है, साथ ही अपने आत्म-सम्मान को बढ़ाने के लिए अधिक अवसरों की भी आवश्यकता हो सकती है. यदि आवश्यक हो, तो वे पेशेवर मनोवैज्ञानिक सलाह का भी उपयोग कर सकते हैं. परिवार सहायता केंद्र भी इनकी मदद कर सकते हैं.
वयस्कों में अवसाद की तरह, बच्चों और किशोरों में अवसाद का इलाज अवसादरोधी दवाओं या संज्ञानात्मक व्यवहार थेरेपी (सीबीटी) जैसे मनोवैज्ञानिक उपचार से किया जा सकता है. उपचार का प्रबंधन बाल रोग विशेषज्ञों और मनोचिकित्सकों या बाल मनोचिकित्सकों द्वारा किया जाता है. दवा का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए क्योंकि इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, इस बात के कुछ सबूत हैं कि कुछ प्रकार के एंटीडिप्रेसेंट्स से किशोरों में खुद को मारने (आत्महत्या करने) के बारे में सोचने की संभावना बढ़ सकती है.
डिप्रेशन से निपटने के लिए ये तरीके अपनाएं
जिन युवाओं को डिप्रेशन है, वे टेलीफोन हेल्पलाइन के साथ-साथ परिवारों, बच्चों और किशोरों के लिए सहायता केंद्रों का उपयोग कर सकते हैं. कई स्कूलों में बात करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक या परामर्शदाता होते हैं. इसके अलावा कई बोर्ड भी हेल्पलाइन शुरू करते हैं.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)