CBSE Board 2021 Exam Date Sheet: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कुछ दिन पहले ही CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर एग्जाम डेट शीट की जानकारी वाले फेक सर्कुलर दिखने लगे. छात्रों को बता दें कि शिक्षा मंत्री ने एग्जाम की डेट्स घोषित की हैं और सब्जेक्ट वाइस डेट शीट जारी होना अभी बाकी है. यदि आप सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर एग्जाम डेटशीट की कोई जानकारी देखते हैं तो वह ओरिजिनल है या फेक, इसकी पहचान करने के लिए ये तरीके अपनाएं.
देखें: आजतक LIVE TV
1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं और Recent Announcements सेक्शन देखें. इस सेक्शन में बोर्ड द्वारा जारी सभी नोटिफिकेशन का लिंक मौजूद होगा. यदि आपको अपने सर्कुलर का ऑफिशियल लिंक वेबसाइट पर दिखाई देता है तो उसपर भरोसा करें अन्यथा नहीं.
2: यदि आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी नहीं है अथवा वेबसाइट एक्सेस नहीं कर सकते तो Twitter पर cbse का ऑफिशियल हैंडल चेक करें. फेक ट्विटर हैंडल्स से धोखा न खाएं और ब्लू टिक वाले अकाउंट पर ही जानकारी देखें.
3: यदि घोषणा शिक्षा मंत्री या बोर्ड अधिकारी ने की है तो उनके वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर जानकारी क्रॉस चेक करें.
यदि सूचना का कोई आधिकारिक स्रोत नहीं मिलता है तो समझ लें कि नोटिस फेक है. ऐसी जानकारियों से सावधान रहें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. CBSE Board 2021 की परीक्षाएं 04 मई से शुरू होने वाली हैं तथा 10 जून तक चलेंगी. एग्जाम के रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे. अन्य किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
ये भी पढ़ें