दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने 1 जून, 2024 से 30 जून, 2024 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने की घोषणा की है. इस दौरान पूरक पोषण खाद्य सामग्री के लिए लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र जाने की ज़रूरत नहीं है. टेक होम राशन (THR) के माध्यम से पोषण खाद्य सामग्री सीधे लाभार्थियों के घर तक पहुंचाई जाएगी. दिल्ली सरकार के इस क़दम का लाभ बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ, 3-6 वर्ष की आयु के उन सभी बच्चों को भी होगा, जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है.
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारे लिए महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. पूरक पोषण भोजन की डोरस्टेप डिलीवरी के द्वारा हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लाभार्थियों को अत्यधिक गर्मी में परेशान नहीं होना पड़े और उन्हें आवश्यक पोषण सहायता मिलती रहे. मैंने सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली में कुल 10,897 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जो पूरक पोषण, प्री-स्कूलिंग, गैर-औपचारिक शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, रेफरल सेवाएं और पोषण शिक्षा सहित कई सेवाएं प्रदान करते हैं. वर्तमान में, इन केंद्रों के माध्यम से 643,760 लाभार्थियों को पूरक पोषण आहार प्राप्त होता है.इसमें 56,051 स्तनपान कराने वाली माताएं, 65,726 गर्भवती महिलाएं, 6 महीने से 3 साल की उम्र के 361,712 बच्चे और 3 से 6 साल की उम्र के 160,271 बच्चे शामिल हैं.
बता दें कि दिल्ली सरकार पहले से ही स्तनपान कराने वाली माताओं, गर्भवती महिलाओं और 6 महीने से 3 साल की उम्र के बच्चों को पूरक पोषण (THR) उनके घरों में प्रदान कर रही है, लेकिन गर्मी को देखते हुए अब इस अवकाश की अवधि के दौरान 3-6 साल की उम्र के बच्चों को भी उनके घर पर ही भोजन प्रदान किया जाएगा.