scorecardresearch
 

CUET UG 2024: कैंडिडेट्स ने लगाया सीयूईटी पेपर लीक का आरोप, कॉलेज के बाहर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

देशभर में 15 मई से शुरू हुई सीयूईटी परीक्षा के बीच पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में शाम की शिफ्ट में हो रहे एग्जाम के बीच पेपर लीक की खबर के बाद भारी बवाल हो गया था. कैंडिडेट्स ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने एनटीए से बात करके मामले को सुलझाया.

Advertisement
X
CUET UG 2024
CUET UG 2024

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में बुधवार को CUET को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. परीक्षा के पहले दिन यानी 15 मई को सीयूईटी का पेपर देने आए उम्मीदवारों ने कॉलेज के बाहर नारेबाजी की, जिसके बाद प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. कैंडिडेट्स का कहना था कि उनको पेपर नहीं मिला तो वहीं, कुछ कैंडिडेट्स का यह कहना है कि पेपर लीक हो गया है. 

पुलिस ने की एनटीए से बात

नारेबाजी करते हुए कैंडिडेंट्स ने पत्थर चलाकर विंडो के शीशे तोड़े और पेपर दो पेपर दो के नारे लगाए. हंगामा कर रहे कैंडिडेट्स ने पेपर न मिलने का आरोप लगाया है. सैकड़ों स्टूडेंट्स को हंगामा करते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद कैंपस में मौके पर वरिष्ठ अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ वहां पहुंचे. हंगामे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को समझा बुझाकर शांत किया. मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कैंडिडेट्स हंगामा और पत्थरबाजी करते हुए दिख रहे हैं.

पेपर लीक को लेकर होगी जांच

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि हिंदी मीडियम वालों को इंग्लिश मीडियम का और इंग्लिश वालों को हिंदी का पेपर दे दिया गया था. कैंडिडेट्स के विरोध पर एनटीए से बात की गई है. एनटीए ने प्रभावित कैंडिडेट्स का एग्जाम कैंसिल कराने को कहा है. इसको लेकर गहमागहमी हुई और सभी कैंडिडेट्स हंगामा करते हुए पूरा एग्जाम कैंसिल कराने के लिए कहने लगे, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था, जिसके बाद कैंडिडेट्स को समझाकर भेज दिया गया. पुलिस का यह भी कहना है कि फिलहाल पेपर लीक के साक्ष्त सामने नहीं आए हैं, बाकी आगे जांच की जाएगी.

Advertisement

आज होनी हैं ये परीक्षाएं

बता दें कि आज सीटूईटी परीक्षा का तीसरा जिन है. आज सुबह 10 बजे सीयूईटी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. सुबह 10 बजे से 10:45 तक भूगोल की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट्स को 10:45 से 12 बजे तक का ब्रेक मिलेगा. 12 बजे से 45 मिनट तक फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम होगा. इसके बाद कैंडिडे्ट्स को ढाई घंटे से भी ज्यादा का ब्रेक मिलेगा. बिजनेस स्टडीज़ का एग्जाम 3 बजे से 3:45 तक होगा. इसके बाद शाम 5 बजे तक का ब्रेक मिलेगा. शाम 5 से 6 तक अकाउंटेंसी का एग्जाम होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement