Nasha Mukt Bharat Abhiyan CBSE: बच्चों और युवाओं पर नशे का गलत असर पड़ता है. छोटी उम्र में ही नशा करने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास तक रुक जाता है. स्कूलों में ऐसा कई बार देखा गया है, इस वजह से छात्र पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाते और अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. इस गंभीर मुद्दे पर सीबीएसई ने नशा मुक्ति अभियान चलाने का कदम उठाया है.
नशा मुक्ति के लिए स्कूलों में किए जाएंगे कार्यक्रम
सामाजिक न्याय मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट (AOL) के सहयोग से भारत के सभी सीबीएसई स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा. इसमें स्कूली विद्यार्थियों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए तरह-तरह की चीजें की जाएंगी. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि स्कूलों से अनुरोध है कि वे मंत्रालय के प्रयासों में हर संभव सहयोग दें. छात्रों की नशा मुक्ति के लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट (एओएल) निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन करेंगे.
स्कूल आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट से कर सकता है संपर्क
सीबीएसई का अनुरोध है कि नशा मुक्ति से जुड़ी सभी जानकारी को छात्रों एवं शिक्षकों के बीच प्रसारित किया जाए साथ ही विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों से अनुरोध किया जाए कि वह सभी कार्यक्रम में भाग लें. अधिक जानकारी के लिए स्कूल आर्ट ऑफ लिविंग ट्रस्ट को taol.namba@in.artofliving.org पर संपर्क कर सकते हैं.