BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं सुयंक्त प्रतियोगी परीक्षा के दौरान हुए हंगामे को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जल्द ही बड़ा फैसला ले सकता है. आयोग ने 13 दिसंबर को पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर हुए हंगामे को लेकर पटना के डीएम से रिपोर्ट मांगी थी. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है. बीपीएससी ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है मिली रिपोर्ट के बाद आयोग सोमवार को बैठक करके जरूरी फैसला लेगा.
200-300 अभ्यर्थियों पर परीक्षा को बाधित करने का आरोप
पटना के बापू परीक्षा परिसर में 12000 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए लेकिन इसी दौरान लगभग 200 से 300 की संख्या में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. इन अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी हुई, क्वेश्चन पेपर के पैकेट का सील टूटा हुआ था. साथ ही साथ प्रश्न पत्र भी देरी से मिले. इन अभ्यर्थियों के आरोप को BPSC के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने उसी दिन खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक? 70वीं प्री एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा, OMR शीट लेकर बाहर आए
CCTV फुटेज से हुई उपद्रवी छात्रों की पहचान
आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा था की परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई और कुछ सैकड़ो छात्रों के लिए लाखों छात्रों के भविष्य से आयोग खिलवाड़ नहीं कर सकता. आयोग ने हंगामे को लेकर पटना डीएम से रिपोर्ट मांगी थी. पटना डीएम ने इस मामले में वरीय समाहर्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट दे दी है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवी छात्रों की पहचान भी की गई है. अब आयोग बापू परीक्षा परिसर में हुए हंगामा को लेकर कल बैठक करेगा और आगे का फैसला लेगा.
सोमवार को जरूरी फैसला लेगा बीपीएससी
आयोग सचित द्वारा 15 दिसंबर 2024 को जारी नोटिस में कहा गया है कि 13 दिसंबर 2024 को बापू परीक्षा कैंपस, पटना में एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था, जहां कपितय अभ्यर्थियों द्वारा पीरक्षा अवधि में हंगामा किया गया और परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की. उक्त घटनाक्रम के संबंध में आयोग द्वारा जिलाधिकारी, पटना से रिपोर्ट मांगी गई थी. डीएम ने 15 दिसंबर को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसपर फैसला लेने के लिए 16 दिसंबर 2024 (सोमवार) को आयोग कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थी को पटना के DM ने जड़ा थप्पड़, पेपर लीक का कर रहे थे विरोध
अभ्यर्थियों ने आंसरशीट्स छीनकर फेंकी
परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों को देर से प्रश्न पत्र मुहैया कराया गया था जिसके कारण उन्हें अतिरिक्त समय देने का भी आश्वासन दिया गय. इसके बावजूद उन छात्रों ने दूसरे कमरे में जाकर परीक्षा दे रहे अन्य परीक्षार्थियों की सीट पर जाकर उनकी आंसरशीट्स छीनकर फेंक दी और हंगामा शुरू कर दिया. यह पूरी घटना एग्जाम रूम में मॉनेटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई.
यह भी पढ़ें: पेपर लीक की बात पर भड़के BPSC अध्यक्ष, बोले- चार बच्चों के लिए दोबारा नहीं होगी लाखों की परीक्षा!
एग्जाम सेंटर पर हंगामा करने वाले अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज
पटना पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर अज्ञात लोगों पर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा शुरू होने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे लगभग 50-60 की संख्या में अज्ञात लोगों मेन गेट के बाहर मुख्य सड़क पर हंगामा किया. हंगामे की वजह से मेन रोड पर यातायात बाधित हुआ. हंगामे के चलते एक एम्बुलेन्स, स्कूली बच्चों की बस और काफी संख्या में यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ा. हंगामे और शोर-शराबे की वजह से परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने लगा. हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच की जाएगी.