Board Exam 2022 Preparation: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा अगले सप्ताह शुरू होने जा रही है. परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होनी है जिसकी तैयारी के लिए अब बेहद कम समय बाकी है. इस कम समय में भी छात्र सही स्ट्रैटजी से अपनी तैयारी को फाइनल टच दे सकते हैं. आखिरी समय में किताब उठाकर लगातार पढ़ते रहने से छात्र अपना ही नुकसान कर सकते हैं. आइये जानते हैं तैयारी के आखिरी समय में किन गलतियों से बचना चाहिए.
- सबसे पहले तो अब कोई भी नया टॉपिक पढ़ना शुरू न करें. केवल वही रिवाइज़ करें जो आपने अभी तक पढ़ा है.
- एग्जाम से पहले दिमाग को रिलेक्स करना भी जरूरी है. पढ़ाई के हर एक घंटे के बाद ब्रेक जरूर लें.
- फिजिकली एक्टिव रहें. लगातार पढ़ते रहने की गलती न करें. घर के अंदर ही एक्सरसाइज़ कर सकते हैं.
- किसी और का टाइम टेबल फॉलो न करें. अपनी क्षमता और समय के अनुसार ही पढ़ाई करें.
इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो
- अब बाकी बचे समय में केवल पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें. इनकी प्रैक्टिस सबसे जरूरी है.
- सब्जेक्ट्स के बीच स्विच करते रहें. एक ही सब्जेक्ट लंबे समय तक पढ़ने की बजाय सभी सब्जेक्ट्स थोड़े-थोड़े समय के लिए पढ़ें.
- नोट्स और फ्लैशकार्ड बनाएं. जो भी पढ़ें उसे याद रखने के लिए लिखें जरूर. रिवीज़न के समय ये फ्लैशकार्ड बहुत काम आएंगे.
- सैंपल पेपर्स सॉल्व करें. एग्जाम के तय फॉर्मेट में ही निर्धारित समय में पेपर सॉल्व करें.
आखिरी समय में की गई तैयारी परीक्षा में बहुत काम आती है. अपने दिमाग को थकने से जरूर बचाएं. पानी या जूस पीते रहें और कसरत करते रहें.