scorecardresearch
 

AP Inter Exams 2021: क्‍या स्‍थगित होंगे बोर्ड एग्‍जाम? हाईकोर्ट 3 मई को सुना सकता है फैसला

AP Inter Exams 2021: देश में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र छात्र और अभिभावक लंबे समय से परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहे हैं मगर बोर्ड ने परीक्षाएं स्‍थगित करने का कोई विचार नहीं किया. परीक्षाओं से पहले, 03 मई को हाईकोर्ट इस संबंध में कोई फैसला कर सकता है.

Advertisement
X
AP Board Inter Exam 2021:
AP Board Inter Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोर्ड परीक्षाएं 05 मई से शुरू होने वाली हैं
  • हाईकोर्ट 03 मई को अपना फैसला सुना सकता है

AP Inter Exams 2021: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्‍जाम, AP BIE अगले माह 05 मई से आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. हाईकोर्ट 03 मई को अगली सुनवाई में इसपर फैसला ले सकता है.

अन्‍य कई स्‍टेट बोर्ड अपनी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर चुके हैं, आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा था कि परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. इसके लिए बोर्ड ने कल 29 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए. AP Inter 1st 2nd Year 2021 एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in, manabadi पर उपलब्ध हैं.

बोर्ड का कहना है कि परीक्षाएं सभी कोरोना सावधानियों के साथ आयोजित की जाएंगी. देश में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र छात्र और अभिभावक लंबे समय से परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहे हैं मगर बोर्ड ने परीक्षाएं स्‍थगित करने का कोई विचार नहीं किया. परीक्षाओं से पहले, 03 मई को हाईकोर्ट इस संबंध में कोई फैसला कर सकता है. छात्रों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और AajTak एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement