scorecardresearch
 

कोटा में एक छात्र ने किया सुसाइड, 8 महीने में 22वां मामला

Another Student Suicide Case In Kota: छात्र महावीर नगर इलाके में रहकर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. कोटा में एक महीने में यह तीसरी घटना है. अगस्त में ही तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया है और साल में 22 छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Student Suicide Case In Kota: राजस्थान के कोटा में एक और छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मंगलवार, 15 अगस्त 2023 की रात छात्र ने खतरनाक कदम उठाया. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र वाल्मीकि जांगिड़ 18 वर्ष का था, जो पिछले साल बिहार से कोटा पढ़ाई करने आया था. छात्र महावीर नगर इलाके में रहकर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था.

Advertisement

कोटा के महावीर नगर थाना पुलिस ने मृतक छात्र वाल्मीकि जांगिड़ के परिवार को सूचना दे दी है, परिवार आने के बाद मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. कोटा में छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रशासन का हर प्रयास फेल होता दिख रहा है. 8 महीने में यह 22वां मामला है.

यह भी पढ़ें: कहानी कोटा की: क्लासरूम से पार्क तक पहरा ही पहरा, बच्चों के लिए यहां हर अजनबी चलता-फिरता CCTV है!

कोटा में एक महीने में यह तीसरी घटना है. अगस्त में ही तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया है और साल में 22 छात्रों ने मौत को गले लगा लिया है. 1 अगस्त को नीट की तैयारी कर रहे मनजोत सिंह की 'खुदकुशी' का मामला सामने आया था. लेकिन माता-पिता ने हत्या का शक जताया है. उनका आरोप है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है. बच्चे के मुंह पर पॉलीथिन थी और हाथ पीछे बंधे हुए थे तो यह खुदकुशी कैसे हो सकती है. मामले जांच करते हुए पुलिस ने मृतक छात्र के क्लासमेट, हॉस्टल के मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कहानी कोटा कीः जहां बच्चे वो मशीन हैं जिसमें जरा सा डिफेक्ट दिखा नहीं कि माल वापस!

इसके बाद, 05 अगस्त को एक और छात्र के सुसाइड करने की खबर सामने आई थी. मृतक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मोतिहारी रघुनाथपुरम निवासी भार्गव मिश्रा के रूप में की गई थी, जिसकी उम्र महज 16 वर्षीय थी. भार्गव इसी साल अप्रैल माह में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की कोचिंग के लिए कोटा आया था. छात्र, कोटा के महावीर नगर इलाके में एक आवासीय मकान में किराए पर रहता था.
 

Advertisement
Advertisement