scorecardresearch
 

Schools Closed: दिल्ली-NCR, हिमाचल, पंचकूला... जानें बारिश के चलते कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल

Schools Closed Due to Rain: लगातार हो रही बारिश ने आधे भारत की मुसीबत बढ़ा दी है. दिल्ली, गुरुग्राम गाजियाबाद के अलावा देश के और भी कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं. उत्तराखंड हो या हिमाचल या फिर पंजाब. भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई है कि सोमवार को स्कूलों को बंद रखना जरूरी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Schools Closed News: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत बारिश मुसीबत बन रही है. नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें डूबी हुई हैं. भारी बरसात जारी है जिसके चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों से निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और नैनीताल में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

हरियाणा का पंचकूला हो या पंजाब के कुछ जिले बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बताते चलें कि हिमाचल के सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. 

उत्तराखंड के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

11 और 12 जुलाई को चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देहरादून और हल्द्वानी में स्कूल 10 जुलाई को बंद रहेंगे. 

गाजियाबाद में 16 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली, गुरुग्राम के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने भी कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. गाजियाबाद जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा है कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी स्कूलों को इस निर्देश का पालन करना होगा. अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. इससे पहले कावंड़ यात्र के मद्देनजर डीएम ने जिले में 12 से 15 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था.

Advertisement

दिल्ली: बारिश के चलते ढहा स्कूल, सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.'

भारी बारिश के कारण दिल्ली सरकार के एक स्कूल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने रविवार को क्षेत्रीय निदेशक, शिक्षा उपनिदेशक - जोन और जिले, प्रिंसिपल और उप-प्रिंसिपल को आज ही सभी सरकारी स्कूलों का तत्काल निरीक्षण करने का आदेश दिया और आज रात तक स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है.

नैनीताल में 13 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद रहेंगे. नैनीताल जिले में 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिले में भूस्खलन की वजह से 23 सड़कें बंद हैं, इसके अलावा जिले की नदियां भी उफान पर है, गौला के साथ ही सूर्या नाला और सूखी नदी में भी पानी बढ़ रहा है, इसके अलावा कुमाऊं को जोड़ने वाले एनएच में काठगोदाम में गुलाब घाटी के पास भी लगातार मलवा गिर रहा है. लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन और जेसीबी तैनात की है. हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग भी खैरना के पास बार बार मलवा आने से बंद हो रहा है वहीं भारी बारिश के मद्देनजर पहले ही जिलाधिकारी ने आज जिले में छुट्टी घोषित की हुई है और बरसात के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है लिहाजा सुबह से ही पूरे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है, पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील कर रहा है.

मोहाली और पटियाला में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार से भारी बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैं मुख्यमंत्री भगवंतमान जी से आग्रह करता हूं कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन दिनों के लिए राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया जाए. हालांकि अभी राज्य सरकार की ओर से स्कूल बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं दी है. हालांकि, मोहाली और पटियाला प्रशासन ने सड़कों पर भारी जलभराव को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल, वर्कफ्रॉम होम के निर्देश

गुरुग्राम में रविवार को दिन भर जारी बारिश के बाद सोमवार को भी बरसात का पूर्वानुमान है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला में सोमवार 10 जुलाई को निजी व सरकारी स्कूलों (प्ले स्कूल सहित) में अवकाश रहेगा. डीसी निशांत कुमार यादव ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में आदेश जारी किए. इसके अलावा कॉर्पोरेट कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए जारी एडवाइजरी की गई है. 

(गुरुग्राम से नीरज का इनपुट)

गौतमबुद्धनगर में भी स्कूल रहेंगे बंद

गौतमबुद्धनगर जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने भी भारी बारिश के चलते जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 10 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. 

हिमाचल प्रदेश में भी स्कूल-कॉलेज बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं. मनाली और कुल्लू के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन के मामले भी सामने आए हैं. ब्यास नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की भी मौत हो गई. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

(हल्द्वानी से राहुल धर्मवाल और राहुल सिंह के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement