scorecardresearch
 

PM Modi के रोड शो के चलते स्थगित हुई 1st PUC परीक्षा, कांग्रेस बोली- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

कर्नाटक बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 27 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा 6 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. छात्रों को शाम 7:45 बजे के कार्यक्रम के लिए कॉलेज परिसर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी की फाइल फोटो
पीएम मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते कर्नाटक की प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम यानी 1st PUC Exam स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक फर्स्ट ईयर पीयूसी एग्जाम 27 फरवरी को होना था, जिसे पीएम मोदी के रोड शो के चलते टाल दिया गया है. कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड, कर्नाटक सरकार ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

दरअसल, पीएम मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे. सुबह 11.45 बजे पीएम शिवमोग्गा हवाई अड्डे का दौरा और निरीक्षण करेंगे और उसके शिवमोग्गा में कई परियोजनाओं का उद्धाटन करने के बाद दोपहर 3.00 बजे बेलगावी पहुंचेंगे. यहां से पीएम-किसान की 13वीं किस्त भी जारी की जाएगी. इस दौरे के चलते 27 फरवरी को होने वाली फर्स्ट ईयर पीयूसी परीक्षा यानी 11वीं क्लास की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. कर्नाटक बोर्ड ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.

कर्नाटक बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 27 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा 6 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. छात्रों को शाम 7:45 बजे के कार्यक्रम के लिए कॉलेज परिसर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां प्रधानमंत्री छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे. इसके साथ ही छात्रों को काले रंग के कपड़े न पहनने की हिदायत भी दी गई है.

Advertisement

कर्नाटक कांग्रेस ने कर्नाटक बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा स्थगित का नोटिस शेयर करते हुए निशाना साधा है. ट्विट में लिखा, 'कर्नाटक में पीएम के रोड शो की वजह से फर्स्ट ईयर पीयूसी परीक्षा के स्थगित होने से साबित हो गया है कि बीजेपी छात्रों के जीवन पर पत्थर फेंकने से नहीं डरती है. मोदी के दुष्प्रचार से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.'

(कर्नाटक से अनघा की रिपोर्ट)

 

 

Advertisement
Advertisement