UPPET Admit Card 2022 @upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने UP PET 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स पात्रता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी.
परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSSSC PET Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड की एक कॉपी भी अपने पास सेव कर लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर अपनी एग्जाम डिटेल्स जरूर देख लें. अपने प्रिंट आउट पर एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं और एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ एग्जाम सेंटर पर उपस्थित हों. किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें