scorecardresearch
 

UPSC Interview: इंजीनियरिंग सेवा पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी, नोट करें तारीख, ट्रैवल फ्री

UPSC Interview Schedule Out: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार दौर में शामिल होंगे. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 617 अभ्यर्थी शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, व्यक्तित्व परीक्षण अक्टूबर-नवंबर 2024 में होंगे.

Advertisement
X
UPSC Jobs
UPSC Jobs

UPSC Interview Schedule Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार UPSC ESE 2024 मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए हैं, वे इंटरव्यू राउंड में बैठ सकेंगे. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट शेड्यूल (UPSC Interview Date) चेक कर सकते हैं.

7 अक्टूबर से शुरू होंगे यूपीएससी इंटरव्यू
इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार दौर में शामिल होंगे. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कुल 617 अभ्यर्थी शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, व्यक्तित्व परीक्षण 7, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25 अक्टूबर और 4, 5, 6 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा. साक्षात्कार दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से और दोपहर 1 बजे से सभी दिनों में होगी.

जल्द जारी होगा ई-समन
पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सूचित किए गए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की तिथि और समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर आमतौर पर विचार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

उम्मीदवारों को मिलेगा ट्रेन का किराया
साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आने-जाने का किराया दिया जाएगा, जो केवल सेकंड/स्लीपर कैटेगरी के रेल किराए (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी. लिस्ट में 81 उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं. यूपीएससी ने कहा कि दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय द्वारा रखी गई मांग के अनुसार 81 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.

UPSC CSE Mains 20 सितंबर से, एडमिट कार्ड जारी
यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविस सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 29 सितंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा. मेन्स एग्जाम 20 से 29 सितंबर तक होगा. कुल 14,627 उम्मीदवारों ने UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी. इस भर्ती में कुल 1,056 रिक्तियों को भरा जाना है, जिसमें बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PwBD) के लिए आरक्षित 40 सीटें शामिल हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement