scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश की 624 पदों की वो कौन-सी भर्ती है, जो तीन महीने में 3 बार टल गई? 

यूपी पीजीटी भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 624 रिक्तियों को भरा जाना है, जिसके आवेदन 9 जून 2022 से 9 जुलाई, फिर 16 जुलाई 2022 तक मांगे गए थे. आवदेन की प्रक्रिया पूरा हुए तीन साल होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा नहीं हुई. करीब 4.50 लाख आवेदक परीक्षा तारीख का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
X
यूपी पीजीटी भर्ती 2022 परीक्षा तीसरी बार टली
यूपी पीजीटी भर्ती 2022 परीक्षा तीसरी बार टली

उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवा एक बार फिर निराश हैं. तीन साल पहले आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा है कि बार-बार टल रही है. सरकारी नौकरी का सपना लिए लाखों उम्मीदवारों ने साल 2022 में आवेदन किया था. परीक्षा की तारीख आते-आते तीन साल गुजर गए. तीन महीने पहले युवाओं का इंतजार खत्म हुआ था और परीक्षा अप्रैल 2025 में होनी थी, लेकिन तब से तीन बार परीक्षा स्थगित हो रही है. आयोग और सरकार के रवैये से लाखों युवा नाराज हैं.

Advertisement

यूपी पीजीटी परीक्षा फिर टली
उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा 2022 बीते तीन महीने में तीन बार स्थगित हो चुकी है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने मंगलवार (10 जून 2025) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है 18 और 19 जून 2025 को होने वाली परीक्षा स्थगित की जा रही है. हालांकि आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे की वजह नहीं बताई है. UPESSC ने सिर्फ अपरिहार्य प्रशासनिक कारण बताया है.

2022 में हुए थे आवेदन, 4.50 लाख अभ्यर्थी
दरअसल, यूपी पीजीटी भर्ती 2022 के माध्यम से कुल 624 रिक्तियों को भरा जाना है, जिसके आवेदन 9 जून 2022 से 9 जुलाई, फिर 16 जुलाई 2022 तक मांगे गए थे. आवदेन की प्रक्रिया पूरा हुए तीन साल होने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा नहीं हुई. करीब 4.50 लाख आवेदक परीक्षा तारीख का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

कब-कब टली यूपी पीजीटी की परीक्षा?
पहले परीक्षा 11 व 12 अप्रैल 2025 को होनी थी जिसे स्थगित करके 20 और 21 जून 2025 को निर्धारित किया गया. बाद में 20 व 21 की परीक्षा स्थगित (दूसरी बार) करके 18 व 19 जून को होनी थी, जिसे अब तीसरी बार स्थगित कर दिया गया है. प

UP PGT Exam New Date: अगस्त में होगी परीक्षा
यूपी पीजीटी परीक्षा अब अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) द्वारा जारी ताजा नोटिफिकेशन में लिखा है, 'सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या 02/2022 प्रवक्ता (पीजीटी) की दिनांक 18 व 19 जून 2025 को होने वाली लिखित परीक्षा आयोग के फैसले के क्रम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. अब यह परीक्षा अगस्त माह के अंतरिम सप्ताह में प्रस्तावित है. परीक्षा की नई तारीख की सूचना आयोग की वेबसाइट upessc.up.gov.in के माध्यम से दी जाएगी.' उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement