Sarkari Naukri 2022 Latest Govt Jobs Notification and Apply Details Sarkari Naukri 2022, Government Jobs: केंद्र से लेकर राज्यों तक में देश के अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्तियां निकलीं हैं. जिसमें 10वीं- 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारकों तक के लिए नौकरी पाने का अवसर है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने 5000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 10वीं पास उम्मदवार अप्लाई कर सकते हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. वहीं, भारतीय सेना (Indian Army Jobs) ने टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर 40 पदों पर वेकैंसी निकलीं हैं. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) भर्ती 2022 का नोटिफिकेश जारी किया है. आइए जानते हैं देश भर के विभिन्न विभागों में निकली वैकेंसी की डिटेल्स.
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन, रीजनल रूरल बैंक (IBPS RRB) ने क्लर्क, पीओ और एसओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बैंक में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार मेडिकल डिपार्टमेंट में बंपर भर्ती करने जा रही है जिसकी मंजूरी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai kumar Saxena) ने दे दी है. इस भर्ती अभियान में दिल्ली के द्वारका में स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में कई विभागों में 900 से ज्यादा वैकेंसी और बी.एस. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में 76 वैकेंसी भरी जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
रेलवे में नौकरी का मौका तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप/यूनिट में विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की 5636 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून तक इन पदों पर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवार एनएफआर की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के पास नौकरी के लिए आवेदन का अच्छा मौका है. सड़क सीमा संगठन ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 876 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, आवेदन की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2022 है. इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड में सरकारी नौकरी (Jharkhand Sarkari Naukri) की इच्छा रखने के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने करबी 594 अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. भर्ती झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के माध्यम से होगी. इच्छुक उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कुल 50 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 जून तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
पश्चिम रेलवे में फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिश्ट, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, पलंबर, स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर कुल 3612 रिक्तियां भरी जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी के आधार पर ही आवेदकों की उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा. दस्तावेज़ सत्यापन संबंधित प्रभागों और कार्यशालाओं में आयोजित किया जाएगा. ट्रेड वाइज वैकेंसी डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
10वीं पास ITI कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती होने का सुनहरा मौका है. पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिश्ट, कारपेंटर, पेंटर समेत कई ट्रेड्स में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन 28 मई 2022 से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) पुरुष - 135 पद
हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) महिला - 23 पद
हेड कॉन्स्टेबल (कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रियल) LDCE - 90 पद
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान में आईटीबीपी में 200 से ज्यादा हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 08 जून से शुरू होंगे और 07 जुलाई तक चलेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित फील्ड में बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का शानदार मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी बिजली विभाग की वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू हो चुके हैं. अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो 14 जून 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है. इसके अलावा विशेष अंग्रेजी में 30 wpm या हिंदी में 25wpm टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
SSC Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मंत्रिस्तरीय) भर्ती 2022 का नोटिफिकेश जारी किया है. योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून 2022 तक चलेगी.
Sarkari Naukri Latest Updates: पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल/लेडी कांस्टेबल के पदों पर लिखित परीक्षा Physical Measurement Test (PMT) और Physical Efficiency Test (PET) के आधार पर होगा.
Police Jobs in West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग ने कुल 1666 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इनमें 1410 पद पुरुष कॉन्स्टेबल और 256 पद लेडी कॉन्स्टेबल के लिए निर्धारित हैं. इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा पास या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए.
West Bengal Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के पद की बंपर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून है.
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
JKSSB Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन के लिए एससी व एसटी वर्ग के लिए 43 वर्ष, आरबीए के लिए 43 वर्ष, एएलसी/आईबी – 43 वर्ष, दिव्यांग के लिए 42 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक के लिए 48 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, अगर आवेदन की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपए और अन्य वर्ग के लिए 400 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
Sarkari Naukri 2022, Jammu Kashmir: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB Recruitment) ने ग्रामीण विकास और पंचायत सचिव (जिला संवर्ग पदों) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन के लिए 21 से 40 साल की आयु के लोग अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग को 125 रुपये, एससी / एसटी वर्ग को 65 और पीएच कैटिगरी के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Sarkari Naukri 2022, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 55 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं.
Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई, 2022 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.