rrbcdg.gov.in, RRB NTPC Result 2021 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 15 जनवरी, 2022 को RRB NTPC CBT-1 result 2021 रिजल्ट जारी करेगा. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in के अलवा रेलवे की रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स मांगी जानकारी को दर्ज करके अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
Sarkari Naukri Result 2021 Latest Update: Click Here
वे उम्मीदवार जो CBT-1 पास करेंगे, वे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए RRB NTPC CBT-2 में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 35,281 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट जारी होने के बाद, आरआरबी उन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी करेगा जिन्होंने पहले सीबीटी 1 में क्वालीफाई किया है.
CBT 1 परीक्षा में सफल होने वाले छात्र CBT 2 एग्जाम में भाग लेंगे,CBT- 2 का आयोजन14 फरवरी, 2022 को किया जाएगा.
रेलवे भर्ती सेल (RRC) जल्द ही RRB Group D exams के लिए परीक्षा तिथि घोषित करेगा. 2019 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 1,03,769 पदों के लिए लगभग 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के माध्मय से क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क जैंसे पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में एनालॉजी, डाटा सफिशिएंसी, सिलाजिस्म, कोडिंग-डिकोडिंग, रिलेशनशिप आदि से सवाल पूछे जाएंगे.
आरआरबी ग्रुप डी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जिनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी स्कैन की हुई तस्वीर और हस्ताक्षर तैयार रखें.
आरआरबी ग्रुप डी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 को शुरू हुई और 12 अप्रैल, 2019 को समाप्त हुई. यह भर्ती अभियान 16 रेलवे क्षेत्रों में ग्रुप डी के 1,03,769 पदों को भरेगा.
क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे एनटीपीसी के तहत 35281 रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 16 से 23 अगस्त, 2021 तक RRB NTPC CBT 1 परीक्षा की आंसर की, प्रश्न पत्र जारी किए थे.
ये एग्जाम परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में आयोजित किए गये थे. इस एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा
इस एग्जाम के जरिए क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क जैसी रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी.
वे उम्मीदवार जो CBT 1 में क्वालिफाई होंगे उन्हें CBT 2 में भाग लेना होगा. किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट समय समय पर चेक करते रहें..
CBT 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से दी जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
CBT 1 पास करने वाले कैंडिडेट्स को CBT 2 एग्जाम में भाग लेना होगा, रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC CBT- 2 की डेट जारी कर दी हैं. CBT- 2 14 फरवरी, 2022 से आयोजित किया जाएगा.
RRB Group D एग्जाम हिंदीअ अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में 100 प्रश्नों दिए जाएंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों)में असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल- I में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर / असिस्टेंट के पदों के लिए कुल 1,03,769 रिक्तियां भरी जाएंगी.
रेलवे बोर्ड ने कैंडिडेट्स को सावधान किया है कि वह रेलवे में भर्ती कराने का दावा करने वाले किसी भी फ्रॉड से सावधान रहें. रेलवे की भर्ती पूरी तरह कम्प्यूटराइज्ड है और केवल मेरिट के आधार पर ही उम्मदवारों को चयनित किया जाएगा.
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से लॉगिन करके लेटेस्ट फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर सकेंगे. जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन स्वीकार हो चुके हैं उन्हें मॉडिफिकेशन करने की जरूरत नहीं है.
जिन उम्मीदवारों के फॉर्म गलत फोटोग्राफ और सिग्नेचर के चलते रिजेक्ट हो गया है, उन्हें अपने फॉर्म में सुधार करने का एक मौका और दिया जा रहा है.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती के संबंध में नया नोटिस जारी कर दिया है. जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि मॉडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से लाइव होगा.
पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -1), दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2), स्किल टेस्ट (टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट), डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट.
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in) पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार RRB NTPC CBT 1 Result 2021 15 जनवरी 2022 के आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 35,281 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को टाइमकीपर, ट्रेन क्लर्क, टिकट क्लर्क, क्लर्क-कम-टाइपिस जैसे विभिन्न पदों पर रखा जाएगा.
आरआरबी ने 16 से 23 अगस्त, 2021 तक NTPC 2021 CBT-1 परीक्षा की आंसर की जारी की थीं. वे उम्मीदवार जो इन एग्जाम में सफल होंगे वे NTPC CBT-2 exam में भाग लेंगे.
स्टेप 1: आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गये RRB NTPC CBT 1 Result 2021 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट कर दें.
स्टेप 4: उम्मीदवारों का रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.