India Post GDS Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जम्मू और कश्मीर पोस्टल सर्कल ने 266 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकेंगे. सभी जरूरी जानकारियां चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें.
ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के 266 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयुसीमा निर्धारित की गई है. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवारों का चयन 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट के माध्यम से होगा.
UR/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड दोनों के माध्यम से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय कैंडिडेट्स को अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपीज़ अपलोड करनी जरूरी होंगी. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में उपलब्ध हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें