scorecardresearch
 

IAF Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीरवायु भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, देखें आवेदन का पूरा तरीका

agnipathvayu.cdac.in, IAF Agniveer 2022 Application: कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के एक हफ्ते बाद अग्निवर के पहले बैच के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आज 24 जून से शुरू हो गई है और आवेदन की प्रक्रिया 05 जुलाई तक जारी रहेगी.  पहले बैच को दिसंबर तक नामांकित किया जाएगा और प्रशिक्षण 30 दिसंबर तक शुरू होगा.

Advertisement
X
Agniveervayu Recruitment 2022:
Agniveervayu Recruitment 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 05 जुलाई तक कर सकते हैं अप्‍लाई
  • 23 वर्ष है अधिकतम आयुसीमा

IAF Agniveer 2022 Application @agnipathvayu.cdac.in, Sarkari Naukri 2022: भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए नई सैन्य अग्निपथ योजना के अग्निवीरों के पहले बैच के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के एक हफ्ते बाद अग्निवर के पहले बैच के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया आज 24 जून से शुरू हुई, जो 05 जुलाई तक चलेगी. पहले बैच को दिसंबर तक नामांकित किया जाएगा और ट्रेनिंग 30 दिसंबर तक शुरू होगी.

IAF Agniveer 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब अप्‍लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये रजिस्‍ट्रेशन के लिंक को क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अब अपना नाम, माता/पिता का नाम, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें.
स्‍टेप 5: मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करें और लॉगिन आईडी जनरेट करें.
स्‍टेप 6: अब आईडी और OTP के साथ लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
स्‍टेप 7: आवेदन शुल्‍क के तौर पर 250/- रुपये जमा कर दें.
स्‍टेप 8: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

IAF ने ट्विटर पर कहा, "#Agniveervayu के लिए आवेदन करने के लिए पंजीकरण विंडो आज सुबह 10 बजे से चालू है." 14 जून को अग्निपथ योजना का अनावरण करते हुए, सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा.

Advertisement

देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. कई विपक्षी दलों और सैन्य विशेषज्ञों ने इस योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. सरकार ने 16 जून को योजना के तहत भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वालों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement