Agniveer Recruitment 2022: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली मैं फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र देने के आरोप में आर्मी इंटेलिजेंस ने 15 युवकों को पकड़ा है. इन उम्मीदवारों पर आरोप है कि उन्होंने मध्यप्रदेश में फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाए जबकि यह सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.
यूपी के थे पकड़े गए अभ्यर्थी
DCP ज़ोन-1 साईं कृष्णा के मुताबिक, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सेना की अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें 9 जिलों के करीब 44 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है. अब तक करीब 20 हजार युवा भर्ती में भाग ले चुके है लेकिन इसी प्रक्रिया के बीच परीक्षा के 6वें दिन MP के फर्जी दस्तावेज के साथ यूपी के 15 अभ्यार्थी पकड़े जाने की शिकायत प्राप्त हुई है. इनके पास से डुप्लीकेट मूल निवास प्रमाण पत्र और मार्कशीट पाई गई है. फिलहाल इन लोगों से पुलिस और आर्मी इंटेलीजेंस पूछताछ कर रही है.
बड़े रैकेट के खुलासे की आशंका
पुलिस के मुताबिक, अग्निवीर भर्ती दौड़ में भाग लेने के बाद पास होने वाले अभ्यार्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन चल रहा था जिसमें फर्जी दस्तावेजों का शक़ होने पर 15 अभ्यार्थियों को पकड़ा गया है. इनसे फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले आर्मी ने लाल परेड ग्राउंड से एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया था जो परेड का वीडियो बना रहा था.