Bank of India PO Admit Card 2023 & Exam Date: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 2023 की एग्जाम डेट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने बीओआई पीओ (Bank of India PO Recruitment) के लिए आवेदन किया था, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर एग्जाम डेट और टाइम चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 रिक्तियों को भरा जाएगा.
बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDBF) क्वालीफाई करने पर JMGS-I में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन एग्जाम 19 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर (BOI PO Call Letter) डाउनलोड करने के साथ-साथ सूचना हैंडआउट के लिंक परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिया जाएगा.
Bank of India PO Admit Card 2023: यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां 'Bank of India PO Admit Card 2023 download link' (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 5: जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे DOB, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 6: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 7: आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
BOI PO Exam Pattern: ऐसा होगा एग्जाम
बैंक ऑफ इंडिया पीओ ऑनलाइन परीक्षा में 4 सेक्शन शामिल होंगे- अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता, डाटा विश्लेषण और व्याख्या और अंग्रेजी वर्णनात्मक पेपर (पत्र लेखन और निबंध) इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर की परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की होगी यानी इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय नहीं जोड़ा जाएगा.
बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी को शुरू हुई थी और 25 फरवरी, 2023 तक चली थी. यह भर्ती अभियान संगठन में 500 पदों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीओआई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
यहां देखें एग्जाम डेट का नोटिस-