scorecardresearch
 

Postpone NEET PG 2023: नीट पीजी स्थगित कराने के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी, PM मोदी से किया ये आग्रह

Postpone NEET PG 2023 Latest News: नीट पीजी 2023 परीक्षा 05 मार्च को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से पहले कुछ उम्मीदवार सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित की मांग कर रहे हैं. FAIMA ने उम्मीदवारों से 7 फरवरी (मंगलवार) को जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए इक्ट्ठा होने का आग्रह किया है.

Advertisement
X
Postpone NEET PG 2023 की मांग तेज (फोटो- ट्विटर)
Postpone NEET PG 2023 की मांग तेज (फोटो- ट्विटर)

Postpone NEET PG 2023 News Update: पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन (PG Medical Admission 2023) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2023) 05 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा. ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद हो चुकी है अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा फोटो एडिट करने का मौका दिया जाएगा. फोटो एडिट विंडो 14 से 17 फरवरी के बीच खुलेगी और एडमिट कार्ड नीट 27 फरवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिया जाएगा.

इस बीच, कुछ उम्मीदवार नीट पीजी और नीट एमडीएस 2023 परीक्षा स्थगित की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी से आग्रह किया जा रहा है कि परीक्षा 6-7 सप्ताह बाद आयोजित की जाए. जानिए क्या है पूरा मामला.

उम्मीदवार, नीट पीजी और एमडीएस एग्जाम पोस्टपोंड की मांग के साथ ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल. मंडाविया, UDAIndia, PMOIndia, OfficeOf_MM, MoHFW_INDIA आदि को टैग करते हुए #PostponeNEETPG2023 और #POSTPONENEETMDS2023 के साथ कैंपेन चला रहे हैं.

 

वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की शिकायतों को सुनने का आग्रह किया है. FAIMA ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी जी कोरोना योद्धाओ की पुकार सुनो! जिनके लिए देश ने ताली-थाली बजाई आज वो सड़कों पर हैं! मोदी जी हमें न्याय दो!'.

Advertisement

FAIMA ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि '7 फरवरी (मंगलवार) को जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए इक्ट्ठा हों. दिल्ली पुलिस से अनुमति मिल गई है.'

Advertisement
Advertisement