NATA Phase 3 Admit Card 2022 @nata.in: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर, NATA 2022 फेज 3 एग्जाम एडमिट कार्ड आज, 05 अगस्त, 2022 को जारी किए जाएंगे. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिट कार्ड आज शाम रिलीज़ किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करेंगे और अपना एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
NATA 2022 फेज़ 3 परीक्षा 07 अगस्त, 2022 को आयोजित की जानी है. उम्मीदवार वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम के लिए उपस्थित हो सकेंगे. ध्यान रहे कि NATA एडमिट कार्ड में सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे एग्जाम सेंटर, एग्जाम सिटी, शिफ्ट, टाइमिंग आदि की पूरी जानकारी होगी. परीक्षा हॉल में जाते समय सभी उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट होना जरूरी है.
NATA 2022 Phase 3 Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर कैंडिडेट लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
एडमिट कार्ड जारी होने के समय की जानकारी नहीं दी गई है. संभव है कि शाम 6 बजे के बाद हॉल टिकट जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NATA Phase 3 का यह अटेम्प्ट फाइनल होगा. इसके बाद इस साल के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा समाप्त होने की उम्मीद है. किसी भी भ्रम की स्थिति में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें