NATA 2021: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुक्रवार 05 अप्रैल से शुरू होना है. परीक्षा इस वर्ष 10 अप्रैल और 12 जून को आयोजित की जानी है. आर्किटेक्चर काउंसिल ने एग्जाम डेट्स की आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए शामिल होना चाहते हैं, वे 05 मार्च से NATA 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. पहले एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 28 मार्च को बंद होगा जबकि दूसरे टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन का विंडो 30 मई, 2021 बंद होगा.
NATA 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे NATA 2021 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: अंत में ऑनलाइन माध्यम से फीस दर्ज करें.
स्टेप 5: फाइनल सब्मिट करें और एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.
देशभर के NATA सम्बद्ध संस्थानों में BArch पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. NTA केवल पात्रता परीक्षा है और उम्मीदवार अपने स्कोर का उपयोग करके अपनी पसंद के संस्थानों में प्रवेश के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं. 05 मार्च से वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन का डायरेक्ट लिंक लाइव हो जाएगा. उम्मीदवार किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें