scorecardresearch
 

लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, मुंबई (LTMGH)

लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सिर्फ 10 बेड और एक छोटे-से कमरे से शुरू हुआ था और आज यह मुबई के सायन उपनगरीय इलाके का सबसे बड़ा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसमें 1,500 से ज्यादा बेड हैं.

Advertisement
X
Lokmanya Tilak Municipal Medical College
Lokmanya Tilak Municipal Medical College

कॉलेज का नाम: लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज (LTMGH)

कॉलेज का विवरण: लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सिर्फ 10 बेड और एक छोटे-से कमरे से शुरू हुआ था और आज यह मुंबई के सायन उपनगरीय इलाके का सबसे बड़ा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसमें 1,500 से ज्यादा बेड हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 मेडिकल कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में लोकमान्‍य तिलक म्‍युनिसिपल मेडिकल कॉलेज को 13वां स्‍थान दिया गया है.

पता: लोकमान्‍य तिलक म्‍युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर रोड, सायन (पश्चिम), मुंबई- 400022
फोन: +91 2407 6381, +91 2406 3000, +91 2409 2020, +91 2408 2504
वेबसाइट: www.ltmgh.com

Advertisement
Advertisement